Pune: महिला ने की सुसाइड की कोशिश, नहर में लगा दी छलांग, अचानक कूद पड़ा बीट मार्शल

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीट मार्शल और गश्ती दल का मुख्य उद्देश्य न केवल अपराध रोकना है, बल्कि ऐसी आपात स्थितियों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीट मार्शल और गश्ती दल का मुख्य उद्देश्य न केवल अपराध रोकना है, बल्कि ऐसी आपात स्थितियों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Woman suicide case

demo image Photograph: (social)

Pune: महाराष्ट्र के पुणे के परवती पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तैनात बीट मार्शल ने अपनी जान पर खेलकर एक महिला को नहर में डूबने से बचा लिया. यह घटना देर रात परवती इलाके के सावरकर चौक के पास हुई, जब गश्त के दौरान बीट मार्शल पवार और कांस्टेबल उनहाले वहां पहुंचे.

ये है पूरा मामला

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने देखा कि एक महिला नहर की दीवार के किनारे खड़ी है. स्थिति संदिग्ध लगने पर वे उसकी ओर बढ़े, लेकिन उससे पहले ही महिला ने अचानक नहर में छलांग लगा दी. नहर में तेज बहाव था, और महिला पानी में बहने लगी. यह देखकर कांस्टेबल पवार ने बिना देर किए नहर में छलांग लगा दी.

ऐसे किया महिला का बचाव

तेज धारा के बीच पवार ने पूरी ताकत और हिम्मत के साथ महिला तक पहुंच बनाई. कुछ मिनटों के संघर्ष के बाद उन्होंने महिला को पकड़ लिया और धीरे-धीरे किनारे की ओर बढ़े. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भी मदद की और अंततः महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

महिला को बचाने के बाद पुलिस ने उसे प्राथमिक देखभाल दी और फिर उसके परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस जांच में यह मामला आत्महत्या के प्रयास का निकला. महिला किन कारणों से इस कदम के लिए मजबूर हुई, इसकी जांच की जा रही है.

स्थानीय निवासियों ने कांस्टेबल पवार की बहादुरी और तत्परता की खुलकर सराहना की. वहीं, पुलिस विभाग ने भी इस घटना पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उदाहरण दिखाता है कि समय पर लिया गया साहसिक निर्णय किसी की जिंदगी बचा सकता है.

बीट मार्शल को किया जाएगा सम्मानित

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीट मार्शल और गश्ती दल का मुख्य उद्देश्य न केवल अपराध रोकना है, बल्कि ऐसी आपात स्थितियों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है. परवती पुलिस स्टेशन ने पवार की इस वीरता को दर्ज करते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. शहरवासियों ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना को साझा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ और निडर पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं.

यह भी पढ़ें: AIMIM In Maharashtra Elections: MVA में शामिल होना चाहती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, ठाकरे ने किया साफ इनकार

यह भी पढ़ें: Pune: खुद को फिल्म निर्माता बताने वाला शख्स चला रहा था साइबर ठगी का धंधा, सामने आया चीनी कनेक्शन, गिरफ्तार

MAHARASHTRA NEWS Pune news in hindi Pune Pune News state news state News in Hindi
Advertisment