Maharashtra News: भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का युवक को दिया झांसा, गंवा बैठा 1.75 लाख रुपये, मामला दर्ज

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स के साथ 1.75 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित को ठग ने भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था.

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स के साथ 1.75 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित को ठग ने भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pune Fraud Case

Pune Fraud Case(demo pic) Photograph: (Social)

Pune News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटना महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई है. यहां एक शख्स के साथ सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 1.75 लाख रुपयों की ठगी को अंजाम दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: शेयर बाजार में लाखों का हुआ नुकसान, परेशान युवक ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में तोड़ा दम

ये है पूरा मामला

बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के अनुसार आरोपी की पहचान नितिन सूर्यवंशी के रूप में हुई है. आरोपी की पीड़ित भरत म्हाटे से पिछले साल अगस्त में लातूर में एक ट्रेन में मुलाकात हुई थी. इस दौरान ठग ने खुद को सेना का जवान बताया था.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: 14 साल के छात्र को पड़ा दिल का दौरा, चंद सेकेंड में नाबालिग की मौत

नौकरी का झांसा देकर ठगी

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि सूर्यवंशी ने म्हाते से सेना में नौकरी दिलाने का वादा किया था. इसके लिए उससे 1.75 लाख रुपये भी ले लिए. लेकिन, हद तो तब हो गई जब ​​सूर्यवंशी ने अचानक म्हाते के कॉल उठाना बंद कर दिये. फिर, म्हाते को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. उसने सेना की दक्षिणी कमान से क्रॉस चेक किया और पाया कि सूर्यवंशी बल का हिस्सा नहीं था. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई.  

4.8 लाख रुपये की हुई थी धोखाधड़ी 

बता दें कि बीते माह पुणे से ही ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया था. इसमें 4.8 लाख रुपये की ठगी करने वाले ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. पुणे पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ एक संयुक्त अभियान में, सेना में नौकरी देने का वादा करके दो व्यक्तियों से 4.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: वाशिम में दर्दनाक हादसा, तीन साल के बच्चे की गड्ढे में गिरकर मौत, पसरा मातम

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: नागपुर में पटाखा कंपनी में जबरदस्त विस्फोट, दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

Maharashtra News in hindi Maharashtra Crime News state news state News in Hindi
      
Advertisment