महाराष्ट्र में सियासत गरमाई, चंद्रपुर में एक घर से मिले 119 वोटर, कांग्रेस ने लगाए आरोप

कांग्रेस ने लगाया फर्जी वोटर का आरोप तो बीजेपी ने कहा सालों से निवासी, गलती स्थानीय चुनाव आयोग की है. डेटा को लेकर राहुल गांधी ने ECI को कटघरे में खीचा है.

कांग्रेस ने लगाया फर्जी वोटर का आरोप तो बीजेपी ने कहा सालों से निवासी, गलती स्थानीय चुनाव आयोग की है. डेटा को लेकर राहुल गांधी ने ECI को कटघरे में खीचा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Bihar Election 2025 voter list

Representational Image Photograph: (Social media)

महाराष्ट्र विधानसभा क्षेत्र से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. चंद्रपुर इलाके में बड़ा खेल दिख रहा है. यहां पर मौजूद एक घर में 119 मतदाताओं की वोटर लिस्ट सामने आई है. वोटर लिस्ट में एंट्री को लेकर सियासत गरमाई हुई है. चंद्रपुर के घुग्घुस इलाके में एक मकान के पते पर कुल 119 मतदाताओं की वोटर लिस्ट में नाम हैं.  दरअसल, इससे पहले भी राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ECI को लेकर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. डेटा को लेकर राहुल गांधी ने ECI को कटघरे में खीचा है. 

गंभीर सवाल खड़े हुए 

Advertisment

घुग्घुस में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजू रेड्डी ने चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. घुग्घुस के मकान नंबर 350 में कुल 119 वोटरों की एंट्री वोटर लिस्ट में करवाई है. इसे लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. वास्तव में जिस मकान नंबर 350 पर 119 मतदाताओं की एंट्री वोटर लिस्ट में हुई है, इसमें मात्र दो लोग ही निवास करते हैं. मगर चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट की मानें तो इस मकान में कुल 119 लोग रहते हैं. कांग्रेस के राजू रेड्डी ने उच्चतम जांच की मांग की है. 

BJP भी मैदान में उतरी 

कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा ने भी पलटवार किया है. BJP घुग्घुस शहर अध्यक्ष संजय तिवारी ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े की बात को गलत बताया है. वोटर लिस्ट में धांधली को "मिस प्रिंट" कहा गया है. दूसरी ओर कांग्रेस और BJP के इन आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने चुप्पी साध रखी है. इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में इस तरह के आरोप लगाए थे. नकली नाम,‘मृत’ मतदाता, फर्जी पते और फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर उन्होंने सवाल उठाए. चंद्रपुर मामले में एक गांव में एक घर पर असंभव संख्या में वोटर रजिस्ट्रेशन हैं. इससे लोकतंत्र में विश्वास पर प्रश्नचिन्ह लगा हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फिर तोड़ा सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड, जानें 12वें संबोधन में कितने मिनट दी स्पीच

MAHARASHTRA NEWS BJP congress
Advertisment