/newsnation/media/media_files/2025/08/15/pm-modi-longest-speech-record-2025-08-15-10-00-10.jpg)
PM Modi Longest Speech Record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने न केवल लाल किले से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया, बल्कि सबसे लंबा भाषण देने का भी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. यह भाषण कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. दरअसल इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. खास बात यह है कि यह रिकॉर्ड उन्होंने एक वर्ष में ही तोड़ दिया.
103 मिनट से अधिक के भाषण का नया कीर्तिमान
इस वर्ष पीएम मोदी का भाषण 103 मिनट से भी लंबा रहा, जो अब तक का उनका सबसे बड़ा संबोधन बन गया है. इससे पहले उन्होंने 2024 में 98 मिनट का भाषण दिया था, जो अब तक का उनका सबसे लंबा भाषण माना जा रहा था.
पहली बतौर पीएम दिया था इतना लंबा भाषण
प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहली बार 2015 में 88 मिनट का भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू के 72 मिनट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. मोदी ने इसके बाद अपने ही रिकॉर्ड को कई बार तोड़ा और अब एक बार फिर नया बेंचमार्क स्थापित किया.
लगातार 12वीं बार फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री मोदी ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है. दरअसल उन्होंने लगातार 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया. इससे पहले ये रिकॉर्ड केवल पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम था, जिन्होंने 17 बार लगातार यह सम्मान प्राप्त किया था.
वहीं इंदिरा गांधी ने 11 बार यह गौरव प्राप्त किया था, जिसे मोदी ने इस बार पार कर लिया है. ऐसे में अब मोदी देश के इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार लाल किले से तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं.
सबसे छोटे भाषण का रिकॉर्ड किसके नाम?
जहां पीएम मोदी के भाषण लंबे होते जा रहे हैं, वहीं स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे छोटा भाषण देने का रिकॉर्ड पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के नाम दर्ज है. उन्होंने सिर्फ 14 मिनट का भाषण दिया था.
यह भी पढ़ें - इस बार मनेगी डबल दिवाली: पीएम मोदी ने बताया GST को कर रहे रिफॉर्म, कम होगा टैक्स का बोझ
यह भी पढ़ें - लाल किले से पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी, इस बात को लेकर दी सीधी ललकार