महाराष्ट्र में अब फडणवीस के आगे कोई नहीं, शिंदे पड़े कमजोर, जानें क्या हुआ बड़ा खेला!

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय है. भाजपा आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
devendra

देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने पर मुहर लग चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के तहत भाजपा आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगाई है. 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक के बाद यह निर्णय लिया जाएगा. देवेंद्र फडणवीस शुरू से ही इस रेस में से आगे बताए जा रहे थे. उनके नाम को लेकर तीनों दलों में सहमति बनी है. फडणवीस महाराष्ट्र में भाजपा के बड़े नेता रहे हैं. उनकी अगुवाई में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. 

Advertisment

बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को फोन लगाया था. इस दौरान उन्होंने हालचाल जानना चाहा. मगर सूत्रों का ये दावा है कि उन्‍होंने  एकनाथ शिंदे को मनाने का प्रयास किया है. वहीं,अज‍ित पवार के खुला समर्थन देने से एकनाथ शिंदे भी कमजोर नजर आ रहे हैं. वह अब बड़े मंत्रालयों की डिमांड नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे जितेंद्र और विक्रांत मैसी

अज‍ित पवार से फडणवीस की बात

मीडिया सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को शपथ ग्रहण समारोह के  बारे में बताया है. शिंदे का सुझाव है कि मंत्रालयों के बंटवारे पर गृहमंत्री अमित शाह को फैसला लेना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के तहत, इसके बाद फडणवीस ने एनसीपी  नेता अज‍ित पवार को फोन मिलाया. तब अज‍ित पवार दिल्ली की ओर निकले. उनका गृहमंत्री से मिलने का प्रोग्राम था. अज‍ित पवार की पार्टी वित्‍त, पब्‍ल‍िक रिलेशन, कृष‍ि  जैसा महत्‍वपूर्ण मंत्रालय की डिमांड कर रही है. वहीं शिंदे गृहमंत्रालय को लेने पर अड़े हैं. वहीं फडणवीस गृहमंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते हैं. 

शिंदे के घर भाजपा का संकटमोचक

गिरीश महाजन एकनाथ शिंदे से मिलने के घर पर पहुंचे. ऐसा बताया जा रहा है कि भाजपा लीडरश‍िप ने उनका हाल जानने और बात करने के लिए भेजा. वहीं बातचीत के बाद उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय को लेकर अभी कई चर्चा नहीं है. हम मात्र उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी लेने के लिए पहुंचे. वे एक से दो दिनों में ठीक होंगे. इसके बाद सब मिलकर सरकारी बैठकों में भाग लेंगे. 

Devendra Fadanvish newsnation Newsnationlatestnews devendra fadnavis news Devendra fadnavis Mahararashtra
      
Advertisment