PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे जितेंद्र और विक्रांत मैसी

The Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की सोमवार को स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जिसमें पीएम मोदी समेत तमाम सांसदों ने फिल्म देखी.

The Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की सोमवार को स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जिसमें पीएम मोदी समेत तमाम सांसदों ने फिल्म देखी.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi watching Sabarmati Express

PM मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' (ANI)

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों और फिल्म निर्माताओं के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी. इस फिल्म को दिखाने के लिए संसद भवन परिसर की लाइब्रेरी में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, सांसदों के अलावा फिल्म निर्माता और फिल्म से जुड़े एक्सटर्स भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ. मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं."

Advertisment

संसद परिसर की लाइब्रेरी में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

इस फिल्म को दिखाने के लिए संसद भवन परिसर की लाइब्रेरी में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. जिसमें अभिनेता विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा, राशि खन्ना के अलावा जितेंद्र, फिल्म निर्माता एकता कपूर, निर्देशक धीरज सरना और फिल्म की टीम के अन्य सदस्य भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. फिल्म की स्क्रीनिंग सोमवार शाम 4 बजे हुई.

ये भी पढ़ें: अब इस राज्य में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद क्या बोले जितेंद्र

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद अभिनेता जितेंद्र ने कहा कि मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री से कहा कि, 'मैंने फिल्म लाइन में 50 साल काटे हैं लेकिन ये पहली बार है कि मेरी बेटी, मेरी कंपनी की वजह से आज मैं माननीय प्रधानमंत्री के साथ बैठकर फिल्म देख रहा हूं, तो उन्होंने कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार फिल्म देख रहा हूं.'

ये भी पढ़ें: भारत की ताकत में होगा इजाफा, जल्द नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे 26 राफेल लड़ाकू विमान

गोधरा दंगों पर आधारित है फिल्म

बता दें कि ये फिल्म गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाने की घटना और उसके बाद हुए दंगों पर आधारित है. इस घटना में 59 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे. जिसमें एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. मरने वालों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा थी. उस वक्त पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य किरदारों में हैं.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी, फिलहाल टाला दिल्ली कूच का इरादा

PM modi Narendra Modi Ekta Kapoor The Sabarmati Report Godhra Riots Jitendra
      
Advertisment