/newsnation/media/media_files/2025/01/23/yM1tOkIjMV90pnbeYZL5.png)
Saif Ali Khan and Nitesh Rane
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सैफ अली खान पर हुए हमलों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या हमला असली में हुआ था या फिर वे सिर्फ नाटक कर रहे थे. बता दें, सैफ अली खान को मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पांच दिन वे अस्पताल में ही भर्ती थे. बता दें, खान को 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें एक बांग्लादेशी घुसपैठिए मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के युवक ने चाकू मार दिया था. पुलिस ने ठाणे से उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अव्हाण ने पूछा ये सवाल
राणे पुणे में एक कार्यक्रम में एक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैंने सैफ अली खान को देखा तो मुझे संदेह होने लगा कि क्या सच में उन्हें चाकू मारा गया है या वे सिर्फ नाटक कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर उन्होंने आरोप लगाया कि वे किसी नेता के बारे में तभी चिंता व्यक्त करते हैं, जब कोई खान मुसीबत में होता है. उन्होंने सवाल पूछा कि जितेंद्र अव्हाड या सुप्रिया सुले दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में क्यों सामने नहीं आईं.
#WATCH | Pune: Maharashtra Minister Nitesh Rane says, "Look at what Bangladeshis are doing in Mumbai. They entered Saif Ali Khan's house. Earlier they used to stand at the crossings of the roads, now they have started entering houses. Maybe he came to take him (Saif) away. It is… pic.twitter.com/XUBwpwQ6RQ
— ANI (@ANI) January 23, 2025
हिंदू कलाकार को लेकर कभी चिंता जाहिर की?
सुले सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और एनसीपी नेता नवाब मलिक को लेकर ही चिंतित हैं. क्या आपने उन्हें कभी किसी हिंदू कलाकार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सुना है.
अब ये खबर भी पढ़िए- Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी का नाम आया सामने, मुंबई पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक
पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा
पुलिस ने बताया कि सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया था. उसने बाद में अपना फोन ऑन किया और एक कॉल करके तुरंत फोन दोबारा बंद कर दिया. वह इतना शातिर था कि रास्ते में या किसी बाजार में गुजरते वक्त अगर उसे कोई सीसीटीवी कैमरा दिखता तो वह अपना मुंह छिपा लेता था. पुलिस ने उसे फोन से ट्रेस किया. सीसीटीवी में आरोपी जहां-जहां दिखा, पुलिस ने वहां मौजूद सभी नंबरों की लिस्ट निकाली. इसके बाद कॉमन नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. छापेमारी में उसे गिरफ्तार किया गया है.