Nitesh Rane Called Kerla Mini Pakistan: 'मिनी पाकिस्तान' की वजह से जीते राहुल-प्रियंका, BJP नेता का बयान

Maharashtra Politics: बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान बता दिया और कहा कि इस वजह से यहां से राहुल-प्रियंका जीतते हैं.

Maharashtra Politics: बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान बता दिया और कहा कि इस वजह से यहां से राहुल-प्रियंका जीतते हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitesh rane ON KERLA

nitesh rane ON KERLA Photograph: (गूगल)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. नितेश राणे अकसर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने इस बार लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. नितेश राणे ने कहा केरल को मिनी पाकिस्तान बता दिया और कहा कि मिनी पाकिस्तान होने की वजह से ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड से चुनाव जीता. उन्हें केवल उग्रवादी लोग ही वोट देते हैं. 

नितेश राणे ने केरल को बताया मिनी पाकिस्तान

Advertisment

केरल को मिनी पाकिस्तान बताते हुए आगे नितेश राणे ने कहा कि मेरे कुछ दोस्त हैं जो केरल से आए हैं. केरल में 12000 महिलाओं को बचाया गया है. केरल जैसे राज्य में महिलाओं को बचाया जा रहा है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब राणे ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी वह हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं. बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में अब हिंदुत्व की सरकार है. अब उनके इस बयान पर सियासी बवाल हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Sambhal violence: 'संभल हिंसा' को लेकर बड़ा खुलासा, दाऊद से निकला मास्टरमाइंड का कनेक्शन

राहुल-प्रियंका को आतंकियों ने वोट दिया

हालांकि इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही राणे को कह दिया गया था कि वह किसी भी प्रकार का कोई भड़काऊ बयान नहीं देंगे और विवादित बयानों से बचेंगे. बावजूद इसके उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान बता दिया. जिसकी वजह से वह नई विवाद में फंस सकते हैं. राणे महाराष्ट्र के बंदरगाह मंत्री हैं. वहीं,. उनके खिलाफ करीब 38 मामले दर्ज हैं. 

राणे पर 38 मामले दर्ज

दर्ज किए गए 38 मामलों में 66 गंभीर धाराएं भी लगाई गई है. जिसमें से 10 मामलों में ही चार्जशीट दाखिल की गई है. उनके खिलाफ ज्यादातर मामले पिछले 1-2 सालों में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने नए सीएम के रूप में शपथ ली थी. विधानसभा चुनाव के दौरान भी राणे लगातार मुस्लिम पर कई आपत्तिजनक विवाद दे चुके हैं.

MAHARASHTRA NEWS Political News Latest Hindi news state News in Hindi
Advertisment