Nasik: महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दो नाबालिग छात्रों ने अपने ही क्लासमेट की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान 16 वर्षीय यशराज तुकाराम गंगुर्डे के रूप में हुई है, जो अशोक नगर इलाके का रहने वाला था. यह घटना शनिवार रात सतरपुर क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर के पास घटी.
स्कूल की सीट को लेकर शुरू हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, इस हिंसक वारदात की जड़ें 31 जुलाई को हुए एक मामूली विवाद में हैं. दरअसल, स्कूल में बैठने की व्यवस्था को लेकर यशराज का अपने दो सहपाठियों से विवाद हो गया था. उस समय स्कूल स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन यह विवाद छात्रों के मन से पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था.
शनिवार की रात यशराज की उन दोनों छात्रों से कोचिंग सेंटर के पास मुलाकात हुई. एक बार फिर वही पुरानी बात छिड़ गई, लेकिन इस बार मामला बहुत गंभीर हो गया. दोनों नाबालिग छात्रों ने यशराज को घेर लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. लात-घूंसे और थप्पड़ों से पिटाई के कारण यशराज मौके पर ही बेहोश हो गया.
अस्पताल में हुई मौत, हत्या का केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही यशराज को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है और दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने स्कूल और कोचिंग प्रबंधन से छात्रों की गतिविधियों पर अधिक निगरानी रखने की मांग की है.
पुलिस ने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की है कि वे बच्चों के आपसी विवादों को नजरअंदाज न करें और समय रहते हस्तक्षेप करें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: Crime News: दूसरे समुदाय के लड़के के लिए परिवार से भिड़ गई 11वीं क्लास की लड़की, नैनीताल में हुआ हाईवोल्टेज
यह भी पढ़ें: UP Crime News: बरेली में आधी रात को दंपति से लूटपाट, फिर ले ली महिला की जान, ये है पूरा मामला