Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले में दुखद हादसा हो गया, जिसमें एक 4 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक होटल की कार पार्किंग में कार की टक्कर से मासूम की जान चली गई. यह घटना बुधवार शाम को मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित होटल में घटी है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसे हुआ था हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता ड्राइविंग का काम करते हैं. घटना वाले दिन भी वह अपने कुछ ग्राहकों को होटल छोड़ने के लिए वहां पहुंचे थे. इस दौरान गाड़ी में उनका बच्चा भी मौजूद था. जब वह होटल पहुंचे तो कार पार्क करने लगे, इस दौरान मासूम गाड़ी से उतरकर पार्किंग में खेलने लगा.
बच्चे को कार ने मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार एक अन्य व्यक्ति उसी जगह पर अपनी कार निकाल रहा था, जिसने बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से भाग खड़ा हुआ. इधर, बच्चा कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद वहां मौजूद पिता और होटल के सुरक्षा गार्डों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसर गया और होटल के आसपास के लोगों के बीच माहौल गमगीन हो गया.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
वहीं इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मौके पर इंदिरा नगर पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है. दूसरी ओर अब इस दर्दनाक हादसे के बाद होटल की पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पार्किंग क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं होने की वजह से ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे पार्किंग और सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी चलाते समय सतर्कता बरतें, ताकि इस तरह की घटनाओं में कमी आए.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: नासिक में 8 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी अरेस्ट, कंस्ट्रक्शन साइट पर कर रहे थे काम