Nagpur Road Accident: एक गलत मोड़ और चली गई युवक की जान, फ्लाईओवर से गिरी एसयूवी, 3 गंभीर

Nagpur Road Accident: महाराष्ट्र के नागपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक गलत टर्न की वजह से एसयूवी फ्लाईओवर से गिर गई, जिसके चलते एक युवक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

Nagpur Road Accident: महाराष्ट्र के नागपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक गलत टर्न की वजह से एसयूवी फ्लाईओवर से गिर गई, जिसके चलते एक युवक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Nagpur Road Accident

Nagpur Road Accident(demo pic) Photograph: (Social)

Nagpur Road Accident: महाराष्ट्र के नागपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक लड़के की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर वर्धा रोड स्थित बुटीबोरी टी-प्वाइंट के पास की है. एक गलत मोड़ लेने की वजह से कथित तौर पर यह दुर्घटना हुई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिवार में इस दुखद घटना के बाद मातम पसर गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Maharashtra News : कौन है NCP का असली अध्यक्ष, चुनाव आयोग पहुंचे शरद पवार

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अरिंजय अभिजीत श्रवणे (18) के रूप में हुई है. रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने बताया कि 19 साल का सक्षम विजय बाफना कार चला रहा था. इस दौरान सक्षम ने गलती से नागपुर के बजाय चंद्रपुर की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर कार चढ़ा दी. जब उसने अपनी गलती सुधारने का प्रयास किया तभी कार से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर गाड़ी फ्लाईओवर की साइड वॉल को पार करती हुई करीब 20 फीट नीचे जा गिरी. गिरते वक्त कार पहले पेड़ों से टकराई और फिर जमीन पर गिर पड़ी. इस हादसे में अरिंजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल होने वालों में सक्षम की 22 साल की बहन अक्षता, सक्षम बाफना और 22 साल के मानस शैलेन्द्र बडानी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: दुष्कर्म का विरोध करना पड़ा महिला को भारी, 19 साल के युवक ने किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि अक्षता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मृतक अरिंजय के परिवार में मातम पसरा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Nagpur Blast Update: मां.. बेटी.. यूं एक ब्लास्ट ने बर्बाद किए नौ परिवार! पढ़ें खौफ की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: जालना में 30 लाख रुपये में पैंगोलिन बेचने की बन रही थी योजना, पकड़े गये 6 तस्कर

MAHARASHTRA NEWS Nagpur Maharashtra road accident Maharashtra Road Accident News state news state News in Hindi Nagpur Road Accident
      
Advertisment