Nagpur: Instagram पर प्यार, फिर शादी और एक साल में पति फरार, केस थाने में

महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक विचित्र मामला सामने आया हैं. यहां एक महिला को एक पुरूष से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टग्राम के जरिए दोस्ती हुई फिर प्यार परवान चढ़ा, और दोनों ने शादी भी कर ली. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन बिना किसी सूचना के पति फर

महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक विचित्र मामला सामने आया हैं. यहां एक महिला को एक पुरूष से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टग्राम के जरिए दोस्ती हुई फिर प्यार परवान चढ़ा, और दोनों ने शादी भी कर ली. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन बिना किसी सूचना के पति फर

author-image
Vikash Gupta
New Update
LOVE

LOVE ( Photo Credit : Twitter )

महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक विचित्र मामला सामने आया हैं. यहां एक महिला को एक पुरूष से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टग्राम के जरिए दोस्ती हुई फिर प्यार परवान चढ़ा, और दोनों ने शादी भी कर ली. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन बिना किसी सूचना के पति फरार हो गया. पीड़ित महिला ने थाने में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी और फरार पति पर केस दर्ज कराई. अब पति का फोन बंद आ रहा है और पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी हैं 

Advertisment

यह भी पढ़े- जोशीमठ मामले पर सीएम धामी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जाना लोगों का हाल

पीड़ित महिला के द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक महिला नागपुर की रहने वाली हैं और आरोपी पति उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला हैं. महिला ने बताया कि दोनों की दोस्ती करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टग्राम के जरिए हुई फिर दोनों को प्यार हुई और बात शादी तक पहुंच गई. एक दिन लड़के ने फोन कर शादी की बात की और वह नागपुर पहुंच गया. दोनों ने पुरे रीति-रिवाज से मंदिर में शादी की. फिर दोनों नागपुर में रहने लगे. महिला ने बताया कि दोनों एक साल साथ रहें और एक दिन उसने अपनी मां का बीमार होने की बात कहकर वापस लौट गया और उसके बाद उससे कोई बात नहीं हो रही हैं. उसने बताया कि वह फिर वापस नागपुर लौट लेकिन एक दिन बिना किसी जानकारी के वह गायाब हो गया.

यह भी पढ़े- बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूल बंद, जानें अपने शहर के स्कूलों की छुट्टियां

महिला नागपुर के पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस ने बताया कि लड़के का फोन बंद आ रहा है, आगे की जांच जारी हैं. जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति को ढुढ़ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर गई और लड़के के परिवार वालों से मुलाकात कर जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी. बाद में महिला ने जौनपुर पुलिस से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. महिला ने पुलिस से कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं और उसके पति की तलाश जल्द करें.

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS Viral News news nation live Nagpur News nn live Love on Instagram case in police station
      
Advertisment