/newsnation/media/media_files/2025/09/05/muslim-society-in-mumbai-2025-09-05-12-01-55.jpg)
महाराष्ट्र में मुस्लिम सोसाइटी बनाने पर घमासान
Maharashtra News: मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर रायगड़ जिले के नेरल इलाके का “सुकून एम्पायर” नामक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट इन दिनों विवादों के केंद्र में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इसके प्रमोशनल वीडियो में संकेत दिया गया कि यह प्रोजेक्ट खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के लिए तैयार किया गया है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कहीं इसे 'ग़ज़वा-ए-हिंद' की तैयारी कहा जा रहा है, तो कहीं इसे 'देश के भीतर देश' बनाने की साज़िश बताया जा रहा है. आरोप है कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ़ धार्मिक आधार पर बेचा जा रहा है, बल्कि इसमें मुस्लिम खरीदारों को खास रियायतें भी दी जा रही हैं.
नेरल में डेमोग्राफी बदलने की साज़िश का आरोप
नेरल के हिंदू संगठनों ने इस प्रोजेक्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नेरल की जनसंख्या संरचना को सोची-समझी रणनीति के तहत बदला जा रहा है. उनका कहना है कि इलाके में कई ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जहां सिर्फ़ मुसलमानों को ही घर बेचे जाते हैं, जिसकी वजह से हिंदुओं का पलायन तेज़ हो रहा है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अमोल सूर्यवंशी ने न्यूज़ नेशन से कहा, 'नेरल में योजनाबद्ध तरीके से मुसलमानों की आबादी बढ़ाई जा रही है, जिसके कारण यहां की डेमोग्राफी तेज़ी से बदल रही है.' वहीं, श्याम कडव, कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद, का कहना है, “नेरल अब मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है, यहां कई ऐसे इलाके हैं जहां हिंदुओं को जाने में भी डर लगता है.” हिंदू संगठनों का दावा है कि यह एक “नेशन विदिन नेशन” यानी देश के भीतर देश बनाने की खतरनाक कोशिश है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/05/letter-to-cm-2025-09-05-12-11-23.jpeg)
मीरा रोड पर भी धार्मिक हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर घमासान
विवाद सिर्फ नेरल तक सीमित नहीं है, बल्कि मुंबई के पास मीरा रोड पर भी कई बिल्डर्स मुस्लिम समुदाय के लिए ही विशेष हाउसिंग कॉम्प्लेक्स तैयार कर रहे हैं. हाल ही में लगाए गए पोस्टर्स में साफ़-साफ़ दिखाया गया था कि यह प्रोजेक्ट किबला-फेसिंग व्यू और मुस्लिम ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है. जैसे ही ये पोस्टर वायरल हुए, हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध किया. दबाव बढ़ने के बाद बिल्डर्स को पोस्टर हटाने पड़े, लेकिन इससे विवाद और भी गहरा हो गया है.
अतुल भातखलकर ने सीएम फडणवीस को लिखी चिट्ठी
इस पूरे मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर धार्मिक आधार पर हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और मस्जिद निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं और इससे सामाजिक वैमनस्य फैलने का खतरा है. भातखलकर ने यह भी आग्रह किया है कि प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे और ऐसे प्रोजेक्ट्स की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करे.
ग़ज़वा-ए-हिंद की गूंज और बढ़ते सियासी सवाल
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अजीत चव्हाण ने इसे “ग़ज़वा-ए-हिंद” की साज़िश बताते हुए कहा, “हम मुंबई और महाराष्ट्र में ऐसा होने नहीं देंगे. यह संविधान को चुनौती है और हम कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.” शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता कृष्णा हेगड़े ने भी इस पूरे मामले पर सवाल उठाए हैं. अब यह मुद्दा सिर्फ़ सोशल मीडिया या स्थानीय संगठनों तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य की सियासत का हॉट टॉपिक बन चुका है. आने वाले दिनों में यह विवाद और तूल पकड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: B से बीड़ी, B से बिहार, कांग्रेस के बेतुकी तुलना पर बीजेपी-जेडीयू ने साधा निशाना, बताया बिहारियों का अपमान
ये भी पढ़ें: Tariff Row: अमेरिका-जापान में हुई डील, ट्रंप ने टैरिफ 12% कम किया टैरिफ; जापान के ऊपर पड़ा भारी बोझ