B से बीड़ी, B से बिहार, कांग्रेस की बेतुकी तुलना पर बीजेपी-जेडीयू ने साधा निशाना, बताया बिहारियों का अपमान

केरल कांग्रेस की तरफ से किया गया एक ट्वीट देशभर में विवाद का कारण बन गया है. दरअसल इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस प्रवक्ता ने बीड़ी से बिहारियों की तुलना कर डाली है.

केरल कांग्रेस की तरफ से किया गया एक ट्वीट देशभर में विवाद का कारण बन गया है. दरअसल इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस प्रवक्ता ने बीड़ी से बिहारियों की तुलना कर डाली है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bidi controversy

GST रिफॉर्म के तहत केंद्र सरकार की से कई वस्तुओं से या तो जीएसटी हटा दिया गया या फिर से काफी कम कर दिया गया. इन्हीं चीजों में शामिल है बीड़ी. जी हां नए संशोधनों में बीड़ी पर टैक्स को 28 फीसदी से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.  जहां अन्य तंबाकू उत्पादों जैसे सिगरेट और सिगार पर टैक्स बढ़ा है, वहीं बीड़ी पर टैक्स में कमी को लेकर बहस छिड़ गई है. इसी बीच केरल कांग्रेस की तरफ से किया गया एक ट्वीट देशभर में विवाद का कारण बन गया है. दरअसल इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस प्रवक्ता ने बीड़ी से बिहारियों की तुलना कर डाली है. 

ट्वीट में बिहार और बीड़ी की तुलना

Advertisment

केरल कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ग्राफ के माध्यम से बीड़ी पर टैक्स में कटौती की आलोचना की.  लेकिन सबसे विवादास्पद बात यह रही कि उन्होंने लिखा  "बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते हैं. अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता." इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) समेत कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

बीजेपी का तीखा पलटवार, बताया "बिहारियों का अपमान"

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर बिहार विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक राज्य की संपूर्ण जनता की तुलना बीड़ी जैसे तंबाकू उत्पाद से कर दी, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.  यही नहीं पूनावाला ने  कांग्रेस की पिछली टिप्पणियों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री की मां तक को अपशब्द कहे और अब पूरे बिहार का अपमान कर रहे हैं. 

congress tweet

जेडीयू का जवाब, "बिहार स्वाभिमानी धरती है"

वहीं इस मामले पर जनता दल यूनाइटेड की ओर से भी रिएक्शन सामने आया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने केरल कांग्रेस के ट्वीट को बिहार का घोर अपमान बताया.  उन्होंने कहा, “बिहार बुद्ध, महावीर, चाणक्य, सीता और सूफी संतों की धरती है. यहां के लोग स्वाभिमान और आत्मसम्मान से जीते हैं. बीड़ी से इसकी तुलना बेहद घटिया सोच को दर्शाता है.” उन्होंने तेजस्वी यादव से भी मांग की कि वह इस मुद्दे पर गठबंधन धर्म से ऊपर उठकर जवाब दें. 

C से कांग्रेस, करप्शन और चाटुकारिता भी: बीजेपी

बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर B से बिहार और बीड़ी हैं, तो C से कांग्रेस, करप्शन और चाटुकारिता भी है. वहीं, जेडीयू ने कांग्रेस के सहयोगी दलों जैसे डीएमके और टीएमसी पर भी बिहारियों को बार-बार अपमानित करने का आरोप लगाया. 

एक ट्वीट से सियासी पारा हुआ हाई

केरल कांग्रेस का यह ट्वीट अब सिर्फ सोशल मीडिया की पोस्ट नहीं रहा, बल्कि एक गंभीर राजनीतिक मुद्दा बन चुका है.  यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर नेताओं और पार्टियों को शब्दों की गंभीरता को समझना होगा, क्योंकि इससे केवल राजनीतिक ही नहीं, सामाजिक अस्मिता भी प्रभावित होती है. 

कांग्रेस पहले ही पीए मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर बिहार चुनाव में एक बड़ा मुद्दा अपने हाथ से चुका है. इसके बाद बीड़ी से बिहारियों की तुलना ने उसकी बची खुची उम्मीद को खत्म करने का काम किया है. ऐसे में जरूरी है कि आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक अपने बयानों और प्रतिक्रियाओं पर नियंत्रण रखें. जनता के मुद्दों से न भटकें और भाषा पर संयम रखें. 

यह भी पढ़ें - जीएसटी स्लैब में मामूली कमी से जनता को कोई खास राहत नहीं : दीपक बैज

Bidi Business Kerala Congress GST New Reforms Bihar News Bihar
Advertisment