Mumbai Crime: मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार, 62.6 करोड़ की कोकीन बरामद

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एयरपोर्ट पर ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां राजस्व खुफिया निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को करीब 62 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है.

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एयरपोर्ट पर ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां राजस्व खुफिया निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को करीब 62 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai drugs seized

demo image

Mumbai: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने  एक महिला यात्री को भारी मात्रा में कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला के पास से कुल 6.261 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 62.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह महिला भारतीय नागरिक है जो दोहा से मुंबई पहुंची थी. खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने महिला को हवाई अड्डे पर रोका और उसके सामान की गहन तलाशी ली. जांच के दौरान ओरियो बिस्कुट और चॉकलेट के डिब्बों में छिपाकर रखे गए 300 कैप्सूल बरामद किए गए.

कोकीन को चालाकी से किया था पैक

डीआरआई अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि कोकीन को बड़ी ही चालाकी से पैक किया गया था ताकि सुरक्षा जांच से बचा जा सके. लेकिन समय पर मिली सूचना और सतर्कता के चलते यह तस्करी नाकाम कर दी गई. जब्त किए गए ड्रग्स को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है.

इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि तस्करी के इस नेटवर्क के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और ड्रग्स की डिलीवरी किसे होनी थी, इसकी जांच की जा रही है.

इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में महाराष्ट्र के ठाणे जिले से भी ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया है. ठाणे पुलिस ने 120 बोतल कोडीन सिरप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये है आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आसिफ सुर्वे (34), लिंगराज अपारे अलगुद (40) और इरफान उर्फ मोहसिन इब्राहिम सैय्यद (34) के रूप में हुई है. इन तीनों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब्त की गई सिरप की कुल कीमत लगभग 27,000 रुपये बताई गई है.

फिलहाल, पुलिस और डीआरआई दोनों ही मामलों में जांच कर रही हैं ताकि इन ड्रग्स की सप्लाई चेन और इनके पीछे सक्रिय गिरोहों का पर्दाफाश किया जा सके.

यह भी पढ़ें: Mumbai News: कचरे से मिली पिस्तौल, 12 साल के बच्चे ने चलाई गोली, मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें: Mumbai Train Accident: मुंबई की लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की मौत, भीड़ की वजह से हुआ हादसा

mumbai news Mumbai News In Hindi MUmbai crime news state news state News in Hindi
      
Advertisment