ग्रिड फेल होने से बिजली गुल, इमरजेंसी नंबर जारी (Photo Credit: न्यूज नेशन )
मुंबई :
ग्रिड फेल होने से मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई. मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन भी रुक गई. लाखों यात्री बीच में फंसे हुए हैं. कई यात्री स्टेशन पर फंसे हैं. लाखों लोग सड़कों पर आ गए. कई लोगों को रेलवे ट्रैक पर पर पैदल चलते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर मुंबई पावर आउटेज ट्रेंड करने लगा है. मुंबई के अलावा ठाणे के भी कुछ इलाकों की बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हुई.
यह भी पढ़ें: शीर्ष 10 कंपनियों में नौ का बाजार पूंजीकरण तीन लाख करोड़ रुपये बढ़ा
मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द
मुंबई में पावर कट का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. हाई कोर्ट में कामकाज ठप होने के साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी में आज की परीक्षाएं भी रद हो गई हैं. एमआईडीसी, पालघर, दहानू इलाके में भी बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें: RBI ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, सस्ती EMI की उम्मीदों को लगा झटका
फंसे लोगों के लिए इमर्जेंसी नंबर जारी
बिजली ठप होने से मुंबई में फंसे लोगों के लिए इमर्जेंसी नंबर 022-22694727 और 022-22704403 जारी किए हैं. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बताया, एक घंटे में बिजली बहाल हो जाएगी. बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद तकनीकी खराबी के कारण की जांच की जाएगी.