ग्रिड फेल होने से मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द, इमरजेंसी नंबर जारी

मुंबई में पावर कट का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. हाई कोर्ट में कामकाज ठप होने के साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी में आज की परीक्षाएं भी रद हो गई हैं. एमआईडीसी, पालघर, दहानू इलाके में भी बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हुई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
due to grid failure emergency number released

ग्रिड फेल होने से बिजली गुल, इमरजेंसी नंबर जारी( Photo Credit : न्यूज नेशन )

ग्रिड फेल होने से मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई. मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन भी रुक गई. लाखों यात्री बीच में फंसे हुए हैं. कई यात्री स्टेशन पर फंसे हैं. लाखों लोग सड़कों पर आ गए. कई लोगों को रेलवे ट्रैक पर पर पैदल चलते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर मुंबई पावर आउटेज ट्रेंड करने लगा है. मुंबई के अलावा ठाणे के भी कुछ इलाकों की बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हुई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: शीर्ष 10 कंपनियों में नौ का बाजार पूंजीकरण तीन लाख करोड़ रुपये बढ़ा

मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द
मुंबई में पावर कट का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. हाई कोर्ट में कामकाज ठप होने के साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी में आज की परीक्षाएं भी रद हो गई हैं. एमआईडीसी, पालघर, दहानू इलाके में भी बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हुई है.

यह भी पढ़ें: RBI ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, सस्ती EMI की उम्मीदों को लगा झटका

फंसे लोगों के लिए इमर्जेंसी नंबर जारी
बिजली ठप होने से मुंबई में फंसे लोगों के लिए इमर्जेंसी नंबर 022-22694727 और 022-22704403 जारी किए हैं. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बताया, एक घंटे में बिजली बहाल हो जाएगी. बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद तकनीकी खराबी के कारण की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत ने पुजारी हत्याकांड की जांच CID को सौंपी

बॉम्बे हाई कोर्ट के कामकाज पर भी पड़ा
बिजली न आने से दोपहर 11 बजे से शुरू होने वाला कोर्ट का रोज का कामकाज भी रुक गया. बताया जा रहा है कि विद्युत आपूर्ति बहाल होने में 2 घंटे से अधिक का वक्त लग सकता है. ग्रिड सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत अडानी पावर सिस्टम AEML दहानू जेनरेशन के जरिए मुंबई में आपातकालीन सेवाओं के लिए 385 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति दे रहा है.

Source : News Nation Bureau

Mumbai Suburban train services disrupted due to grid failure power cut Due to power supply failure in Mumbai region Mumbai Power Grid Fail
      
Advertisment