logo-image

शीर्ष 10 कंपनियों में नौ का बाजार पूंजीकरण तीन लाख करोड़ रुपये बढ़ा

बड़ी कंपनियों में टीसीएस को सबसे अधिक फायदा हुआ, जिसका बाजार पूंजीकरण 1,09,644.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,56,277.53 करोड़ रुपये हो गया.

Updated on: 11 Oct 2020, 01:07 PM

मुंबई:

बाजार में तेजी के रुझानों और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर चढ़ने के कारण देश की 10 सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों में नौ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 3,01,145.46 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,812.44 अंक या 4.68 प्रतिशत बढ़ा. बड़ी कंपनियों में टीसीएस को सबसे अधिक फायदा हुआ, जिसका बाजार पूंजीकरण 1,09,644.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,56,277.53 करोड़ रुपये हो गया. 

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 69,952.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,78,991.98 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान इंफोसिस ने अपने बाजार पूंजीकरण में 38,270.81 करोड़ रुपये जोड़े. एचडीएफसी का एम-कैप 30,052.75 करोड़ रुपये बढ़कर 3,51,483.41 करोड़ रुपये हो गया. 

बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई. इसके विपरीत, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,928 करोड़ रुपये घटकर 2,31,943.02 करोड़ रुपये रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण आरआईएल का है, जिसके बाद टीसीएस का स्थान है.