Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक 96 साल की बुजुर्ग महिला ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. मृतका ने ये कदम उस वक्त उठाया जब उसका बेटा घर पर मौजूद नहीं था. फिलहाल, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान प्रयागबाई मोतीराम चोटमल के रूप में हुई है.
बिगड़ती जा रही थी हालत
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पूरा मामला भुवापाड़ा क्षेत्र का है. यहां प्रयागबाई मोतीराम चोटमल ने अपने घर की छत से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार, ये घटना उस वक्त घटी जब बुजुर्ग महिला का 54 वर्षीय बेटा किसी काम से बाहर गया हुआ था. वहीं इस मामले को लेकर हुई पूछताछ में उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि प्रयागबाई पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति लगातार खराब हो रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से भी परेशानी झेल रही थीं.
पुलिस का एक्शन
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, अधिकारियों का कहना है कि परिवार से बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. वहीं, इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है.
यह भी पढ़ें: UP में गरजा CM Yogi का बुलडोजर, 2 अरब की जमीन से Auraiya में हटाया कब्जा
कांदिवली में 27 साल के कारोबारी ने किया था सुसाइड
बता दें कि एक दिन पहले लोन वसूली करने वाले एजेंट के उत्पीड़न से परेशान होकर कांदिवली के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक यूपी के प्रतापगढ़ का सूरज अमृतलाल जायसवाल ने कमर्शियल गाड़ी के लिए फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था. आर्थिक तंगी से परेशान होकर वह समय से किस्त जमा नहीं कर पा रहा था. आरोप है कि कंपनी के एजेंट विजय ओहाल ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. इसी बात से तंग आकर सूरज ने कांदिवली ईस्ट के गोकुल नगर में अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी. फिलहाल, कुरार पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.