logo-image

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह हटाए गए, हेमंत नागरले को मिली कमान

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले के बाद सवालों के घेरे में आए मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह हेमंत नागरले नए मुबंई पुलिस कमिश्नर बने हैं.

Updated on: 17 Mar 2021, 05:07 PM

highlights

  • एसयूवी मामला : मुंबई पुलिस प्रमुख का तबादला, नागराले नए सीपी
  • मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया
  • पुलिस महानिदेशक हेमंत नागराले को मुंबई पुलिस आयुक्त बनाया

मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले के बाद सवालों के घेरे में आए मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह हेमंत नागरले नए मुबंई पुलिस कमिश्नर बने हैं. बता दें कि साल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी परमवीर सिंह एक तेजतर्रार अध‍िकारी माने जाते हैं. दरअसल, रहस्यमयी एसयूवी मामले के एक बड़े नतीजे में, महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह का तबादला कर दिया और उनकी जगह वर्तमान पुलिस महानिदेशक हेमंत नागराले को मुंबई पुलिस आयुक्त बनाया है. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह घोषणा की.

यह भी पढ़ें : 16 राज्यों के 70 जिलों में 15 दिनों में कोरोना केस बढ़ें, महाराष्ट्र पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश शेठ को डीजीपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सिंह को होमगार्ड के प्रमुख के रूप में तैनात किया जाएगा. दरअसल, उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक एसयूवी पाए जाने के बाद पिछले दो सप्ताह में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस के सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सहयोगियों के बीच बड़े पैमाने पर रस्साकशी के बाद घटनाक्रम सामने आया.

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा की जोड़ी तेजस्वी यादव के लिए चुनौती!

ठाणे के एक व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी और निलंबन और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की सिंह और अन्य लोगों की बर्खास्तगी की मांग के साथ ही स्थिति काफी विकट हो गई है. मुंबई के ठाणे जिले में पुलिस कमिश्नर रहे परमबीर सिंह की फरवरी 2020 में मुंबई पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त‍ि हुई थी. फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया में अचानक मुंबई पुलिस के साथ वो भी खूब चर्चा में आ गए थे. 

यह भी पढ़ें : GNCTD एक्ट में बदलाव संविधान के खिलाफ, दिल्ली सरकार के कामकाज में आएगा ये अंतर

बता दें कि इससे पहले वो मालेगांव ब्लास्ट को लेकर भी सुर्ख‍ियों में रहे हैं. जब मालेगांव ब्लास्ट की साजिश के आरोप में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. उस वक्त हेमंत करकरे एटीएस चीफ थे और डीआईजी एटीएस का पद परमबीर सिंह के पास ही था. उन्हें भी साध्वी प्रज्ञा मामले में जांच की जिम्मेदारी मिली थी.