सैफ अली खान पर हमले के बाद कई लोगों को घर से उठा रही मुंबई पुल‍िस, पीड़‍ित पत्‍नी का सामने आया बयान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमले के मामले में घर पर कारपेंटर का काम करने वाले ठेकेदार को भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ठेकेदार की पत्नी ने च‍िंता जताते हुए कहा, क‍ि 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, वह पुलिस स्टेशन में हैं.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमले के मामले में घर पर कारपेंटर का काम करने वाले ठेकेदार को भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ठेकेदार की पत्नी ने च‍िंता जताते हुए कहा, क‍ि 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, वह पुलिस स्टेशन में हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mumbai police action for saif ali khan stabbing case maharashtra

सैफ अली खान पर हमले के बाद कई लोगों को घर से उठा रही मुंबई पुल‍िस, पीड़‍ित पत्‍नी का सामने आया बयान Photograph: (Social Media )

Saif ali khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमले के मामले में सैफ अली खान के घर पर कारपेंटर का काम करने वाले ठेकेदार को भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बारे में ठेकेदार की पत्‍नी का बयान सामने आया है. 

Advertisment

ठेकेदार की पत्नी ने बताया, "उनके पति ने सैफ अली खान से बात की थी और कारपेंटर का कॉन्ट्रैक्ट उन्हें दिया गया था.घटना के एक दिन पहले मेरे पति चार लोगों के साथ सैफ अली खान के घर पर गए थे और चेक किया कि क्या-क्या काम कैसे करना है. उसके बाद मेरे पति को वहां काम शुरू करना था. इस घटना के बाद पुलिस ने मेरे पति को बुलाया और पति के साथ जो लोग वहां गए थे सबको बुलाया है." 

ठेकेदार की पत्नी ने च‍िंता जताते हुए कहा, "24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, वह पुलिस स्टेशन में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. मेरे पति की तबीयत भी खराब है. मुझे मेरे पति से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. अगर मेरे पति ने कुछ गलत किया होता तो वह खुद ब खुद क्यों पुलिस स्टेशन जाते और उनके साथ जो लोग काम करने आए थे, उन्हें क्यों साथ लेकर जाते."

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान को हमले में आईं गंभीर चोटें, न्‍यूरोसर्जन कर रहे सर्जरी, इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर मचा बवाल

पुल‍िस ने बताई सच्‍चाई 

इस मामले में मुंबई पुल‍िस का कहना है क‍ि अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. शक की बुनियाद पर कुछ लोगों को पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की जा रही है.अभी तक कोई गिरफ्तारी या आधिकारिक तौर पर किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: करीना कपूर के एक्स BF शाहिद कपूर ने सैफ पर हुए अटैक को लेकर कही ये बड़ी बात, सुनकर बेबो भी हो जाएंगी हैरान

सैफ अली खान पर हुआ था हमला 

बता दें क‍ि बुधवार देर रात ढाई बजे सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था. देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा था. इस बीच सैफ अली खान ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर चाकू से एक दो नहीं बल्कि 6 बार हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना में एक्टर को कई गंभीर चोट आई हैं ज‍िनका इलाज चल रहा है.

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Mumbai Police Maharashtra News in hindi Saif Ali Khan Maharashtra News Update actor saif ali khan state news State News Hindi state News in Hindi Saif Ali Maharashtra News today
      
Advertisment