सैफ अली खान पर हुए हमले पर शाहिद कपूर का रिएक्शन आया सामने, बोले- 'बहुत दुखद हादसा है'

Shahid kapoor on saif ali khan attack: सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे इंडस्ट्री को दहला दिया है. इसी बीच अब हाल ही करीना कपूर के एक्स शाहिद कपूर का इसपर रिएक्शन आया है.

Shahid kapoor on saif ali khan attack: सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे इंडस्ट्री को दहला दिया है. इसी बीच अब हाल ही करीना कपूर के एक्स शाहिद कपूर का इसपर रिएक्शन आया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-17T152025.382

शाहिद ने सैफ को लेकर कही ये बात

Shahid kapoor on saif ali khan attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif ali khan) के घर में हाल ही में एक चोर घुस गया था, जिसने उनपर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले कि वजह से सैफ अली खान बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें फौरन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, सैफ की वहां सर्जरी हुई और अब सैफ पहले से ठीक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल सैफ चल फिर भी पा रहे हैं. डॉक्टर ने उन्हें स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. 

Advertisment

शाहिद ने सैफ को लेकर कही ये बात

सैफ पर हुए इस हमले ने पूरे इंडस्ट्री को दहला कर रख दिया है. इसी बीच अब हाल ही में करीना कपूर के एक्स शाहिद कपूर का इसपर रिएक्शन आया है. दरअसल, शुक्रवार यानि कि आज शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनसे सैफ पर हुए हमले को लेकर पूछा गया. शाहिद से एक रिपोर्टर ने पूछा कि ' ऐसे क्रिमिनल्स का आप क्या करेंगे जो आए दिन एक्टर्स पर अटैक करते हैं?' पहले तो रिपोर्टर के इस सवाल पर वहां मौजूद सब हंसने लगते हैं. इसके बाद शाहिद इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं- 'जो आप बोल रहे हैं वो बहुत दुखद हादसा है. हम सब चिंतित हैं. आपने इनडायरेक्टली पूछा, लेकिन अगर आप डायरेक्टली पूछते तो ज्यादा रिस्पेक्टेबल लगता. हम उम्मीद करते हैं कि सैफ की हेल्थ ठीक हो जाए. हम सब इस खबर से बहुत शॉक्ड थे, जो हुआ उनके साथ.'

करीना-शाहिद कर चुके हैं एक-दूसरे को डेट

बता दें कि एक समय पर साहिद कपूर करीना को डेट कर चुके हैं. फिल्म ‘फिदा’ की शूटिंग के दौरान शाहिद-करीना रिलेशनशिप में आए थे. हालांकि फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग खत्म होने के बाद वो अलग हो गए. उस समय काफी अफवाहें उड़ीं कि शाहिद-करीना का रिश्ता सैफ अली खान की वजह से टूटा. वहीं कुछ खबरें ये भी आई थीं कि अमृता रावकि वजह से दोनों अलग हुए हैं. हालांकि शाहिद या करीना किसी ने भी इसपर कभी खुलकर बात नहीं की. दोनों अलग-अलग शादी करके अपनी मैरिड लाइफ एंजाॅय कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Azaad X Review: राशा-अमन की जोड़ी ने किया कमाल, आते ही 'आजाद' ने मचाया धमाल

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi kareena kapoor khan Shahid Kapoor Saif Ali Khan latest bollywood news saif ali khan attacked with knife saif ali khan attack Shahid kapoor on saif ali khan attack
      
Advertisment