Azaad X Review: राशा-अमन की जोड़ी ने किया कमाल, आते ही 'आजाद' ने मचाया धमाल

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की टक्कर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' से हो रही है. अगर आप भी ये फिल्म देखने के लिए सोच रहे हैं तो जानें से पहले एक बार फिल्म का रिव्यू जरूर पढ़ ले.

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की टक्कर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' से हो रही है. अगर आप भी ये फिल्म देखने के लिए सोच रहे हैं तो जानें से पहले एक बार फिल्म का रिव्यू जरूर पढ़ ले.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आजाद

आजाद

रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म 'आजाद'  सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दोनों ने इस फिल्म से ‘डेब्यू’ किया है.  यह फिल्म इन दोनों की पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह 1920 की कहानी है. जब आजादी से पहले हमारे देश पर अंग्रेजों की हुकूमत चलती थी. इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आए है.  आइए आपको फिल्म का रिव्यू बताते है. 

Advertisment

सिद्धार्थ कन्नन ने दिया रिव्यू

सिद्धार्थ कन्नन ने फिल्म को रिव्यू देते हुए कहा- आज़ाद ने हमें ऐसी फिल्में दी हैं जिनमें पवित्रता, सादगी और जीवन के सबक हैं. अमन देवगन ने एक मुश्किल किरदार के लिए शानदार अभिनय किया है. राशा थडानी की स्क्रीन पर मौजूदगी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. अभिषेकपूर ने हमें ऐसी फिल्म देने का साहस किया है जो आम मानदंडों को तोड़ती है. वाकई एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म जो आपको प्रेरित करेगी. 3.5 स्टार'. 

यूजर ने की तारीफ

वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा- आखिरी बार कब आपको किसी फिल्म ने सुख का एहसास हुआ था? मुझे अभी-अभी आश्चर्य हुआ. आज़ाद शानदार हैं! एक जानवर के इर्द-गिर्द फिल्म लिखना और बुनना एक मुश्किल काम होता है और अभिषेक कपूर और उनकी पूरी टीम ने यहां एक दिलचस्प, दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई है. इसे एक मौका दें. नए कलाकार भी शानदार हैं'.

फिल्म की कहानी 

फिल्म की अच्छाई है इसमें दिखाया गया घोड़ा जिसने अपना काम एकदम सही तरीके से किया. वो फिल्म में आपको अपनी मासूमियत और खूबसूरती से लुभाने में कामयाब होगा. जिस तरह घोड़े की वफादारी और बहादुरी फिल्म में दिखाई गई है वो आपके लिए अच्छा काम कर सकती है. बाकी अगर बात की जाए फिल्म की खराबी की, तो ये फिल्म अपने स्क्रीनप्ले को मजेदार और ऑडियंस को सीट से बांधे रखने में चूक गई है. 

ये भी पढ़ें- Emergency X Review: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पड़ी फिकी, फैंस ने दिए ऐसे रिव्यू, जानें से पहले देखें रेटिंग

 

 

Entertainment News in Hindi Ajay Devgn हिंदी में मनोरंजन की खबरें Rasha Thadani Debut Rasha Thadani Movies Rasha Thadani Azaad movie Aaman Devgan Azaad X Review azaad movie review azaad movie starcast
      
Advertisment