New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/17/eZe6xHQV7EYcdDc0HZ9W.jpg)
आजाद
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आजाद
रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म 'आजाद' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दोनों ने इस फिल्म से ‘डेब्यू’ किया है. यह फिल्म इन दोनों की पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह 1920 की कहानी है. जब आजादी से पहले हमारे देश पर अंग्रेजों की हुकूमत चलती थी. इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आए है. आइए आपको फिल्म का रिव्यू बताते है.
सिद्धार्थ कन्नन ने फिल्म को रिव्यू देते हुए कहा- आज़ाद ने हमें ऐसी फिल्में दी हैं जिनमें पवित्रता, सादगी और जीवन के सबक हैं. अमन देवगन ने एक मुश्किल किरदार के लिए शानदार अभिनय किया है. राशा थडानी की स्क्रीन पर मौजूदगी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. अभिषेकपूर ने हमें ऐसी फिल्म देने का साहस किया है जो आम मानदंडों को तोड़ती है. वाकई एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म जो आपको प्रेरित करेगी. 3.5 स्टार'.
#Aazad ‘s gives us cinema that has purity,simplicity and life lessons! #AamanDevgan gives a stellar performance for a difficult character!#RashaThadani has a mesmerising screen presence! @Abhishekapoor has the courage to give us a film that breaks regular norms!
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) January 17, 2025
Truly a family… pic.twitter.com/mfAmCKpdIn
वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा- आखिरी बार कब आपको किसी फिल्म ने सुख का एहसास हुआ था? मुझे अभी-अभी आश्चर्य हुआ. आज़ाद शानदार हैं! एक जानवर के इर्द-गिर्द फिल्म लिखना और बुनना एक मुश्किल काम होता है और अभिषेक कपूर और उनकी पूरी टीम ने यहां एक दिलचस्प, दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई है. इसे एक मौका दें. नए कलाकार भी शानदार हैं'.
When was the last time you got pleasantly surprised by a film?
— Abhishek Pandey (@AbhiTalkies) January 16, 2025
I just did!#Azaad is superb! To write & weave a film around an animal is a daunting task & #abhishekkapoor & his entire team hv made a riveting, heartfelt film here.Give it a chance.The debutants are superb too. pic.twitter.com/CCInB3xi8U
फिल्म की अच्छाई है इसमें दिखाया गया घोड़ा जिसने अपना काम एकदम सही तरीके से किया. वो फिल्म में आपको अपनी मासूमियत और खूबसूरती से लुभाने में कामयाब होगा. जिस तरह घोड़े की वफादारी और बहादुरी फिल्म में दिखाई गई है वो आपके लिए अच्छा काम कर सकती है. बाकी अगर बात की जाए फिल्म की खराबी की, तो ये फिल्म अपने स्क्रीनप्ले को मजेदार और ऑडियंस को सीट से बांधे रखने में चूक गई है.
ये भी पढ़ें- Emergency X Review: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पड़ी फिकी, फैंस ने दिए ऐसे रिव्यू, जानें से पहले देखें रेटिंग