Emergency X Review: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पड़ी फिकी, फैंस ने दिए ऐसे रिव्यू, जानें से पहले देखें रेटिंग

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से है. अगर आप भी ये फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो पहले आप इसके रिव्यू जान लिजिए.

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से है. अगर आप भी ये फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो पहले आप इसके रिव्यू जान लिजिए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
इमरजेंसी

इमरजेंसी

साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है. यह फिल्म एक पॉलिटिकल डज्रामा है. एक्ट्रेस ने इससे पहले  ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री, जे. जयललिता का रोल निभाया था. फिल्म का लेखन और निर्देशन भी कंगना ने ही किया है. पिछले तीन साल से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और फाइनली यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो गई है. 

Advertisment

लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

फिल्म में सतीश कौशिक, अनुपम खेर और माहिमा चौधरी समेत और कई कलाकार शामिल है. सोशल मीडिया यानी की एक्स हैंडल पर लोगों ने कंगना रनौत की फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है. 

यूजर ने किए ऐसे कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- मंडी की संसद की इमरजेंसी तो सचमुच में इमरजेंसी साबित हुई, थिएटर के आगे कोई दिख ही नही रहा, गधा कितना भी बादाम खजूर खाए घोड़ा नही बनता. वहीं दूसरे ने लिखा- 'कंगना रनौत ने इस फिल्म में भी बेड़ागर्क कर दिया है.'  वहीं तीसरे यूजर ने फिल्म और कंगना रनौत दोनों की तारीफ की है. 

नैरेटिव में बिखरी हुई

कुल मिलाकर 'इमरजेंसी' एक बहुत कंफ्यूज, नैरेटिव में बिखरी हुई और थकाऊ एक्सपीरियंस वाली फिल्म है. फिल्म इतना कुछ दिखा देने की जल्दी में है कि ये किसी किरदार को एक्सप्लोर नहीं कर पाती और उनके पॉपुलर सोशल मीडिया वर्जन ही पर्दे पर क्रिएट कर पाती है. फिल्म की रेटिंग की बात करें तो 3 रेटिंग मिली है. 

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार, चाकू से किया ऐसा वार की एक्टर को हो सकता था पैरालिसिस

Entertainment News in Hindi Kangana Ranaut हिंदी में मनोरंजन की खबरें kangana ranaut emergency emergency film review Emergency X Review emergency film ratings kangana ranaut emergency review
      
Advertisment