New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/17/CKOU0bYbovh8ozHQaJ7W.jpg)
इमरजेंसी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इमरजेंसी
साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है. यह फिल्म एक पॉलिटिकल डज्रामा है. एक्ट्रेस ने इससे पहले ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री, जे. जयललिता का रोल निभाया था. फिल्म का लेखन और निर्देशन भी कंगना ने ही किया है. पिछले तीन साल से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और फाइनली यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो गई है.
फिल्म में सतीश कौशिक, अनुपम खेर और माहिमा चौधरी समेत और कई कलाकार शामिल है. सोशल मीडिया यानी की एक्स हैंडल पर लोगों ने कंगना रनौत की फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है.
Just watched #Emergency. Terrific is the word. #KanganaRanaut is Brilliant as Indira Gandhi & as a director Kangana excels in giving a honest & real representation of one of the darkest times in India’s history. Absolutely worth the watch! Four Stars ⭐⭐⭐⭐#EmergencyMovie pic.twitter.com/hu36MF0zo4
— Sonup Sahadevan (@sonupii) January 17, 2025
एक यूजर ने लिखा- मंडी की संसद की इमरजेंसी तो सचमुच में इमरजेंसी साबित हुई, थिएटर के आगे कोई दिख ही नही रहा, गधा कितना भी बादाम खजूर खाए घोड़ा नही बनता. वहीं दूसरे ने लिखा- 'कंगना रनौत ने इस फिल्म में भी बेड़ागर्क कर दिया है.' वहीं तीसरे यूजर ने फिल्म और कंगना रनौत दोनों की तारीफ की है.
मंडी की संसद की इमरजेंसी तो सचमुच में इमरजेंसी साबित हुई,
— DJ_Mech1007 (@DJ_Mech1007) January 17, 2025
थिएटर के आगे कोई दिख ही नही रहा 😂😂😂
गधा कितना भी बादाम खजूर खाए घोड़ा नही बनता 😂😂😂#EmergencyReview pic.twitter.com/rFF7NNLkBX
कुल मिलाकर 'इमरजेंसी' एक बहुत कंफ्यूज, नैरेटिव में बिखरी हुई और थकाऊ एक्सपीरियंस वाली फिल्म है. फिल्म इतना कुछ दिखा देने की जल्दी में है कि ये किसी किरदार को एक्सप्लोर नहीं कर पाती और उनके पॉपुलर सोशल मीडिया वर्जन ही पर्दे पर क्रिएट कर पाती है. फिल्म की रेटिंग की बात करें तो 3 रेटिंग मिली है.
Kangana Ranaut Aunty Ne Phir Se Hug Diya 💩 #Emergency #EmergencyReview #EmergencyResponse #Emergencymovie pic.twitter.com/ON7sKGprMW
— Complan Boy 🥛 (@angelpriya3215) January 17, 2025
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार, चाकू से किया ऐसा वार की एक्टर को हो सकता था पैरालिसिस