बेटे की चाह में पति बना दरिंदा, पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, तड़प-तड़प कर मौत

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां बेटे की चाह में पति हैवान बन गया. उसने बीच सड़क पर पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला डाला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Maharashtra Crime News

Maharashtra Crime News Photograph: (social)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के परभणी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर कोई भी हिल जाएगा. यहां गंगाखेड़ नाका इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला. आरोप है कि उसने ये हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसकी पत्नी ने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया था. दिल को झकझोर कर रख देने वाली ये वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, पीड़िता 34 वर्षीय मैना कुंडलिक काले की बहन ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि आरोपी कुंडलिक उत्तम काले के यहां तीन बेटियां हुईं थीं. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. आरोपी अपनी पत्नी को अकसर ताने मारा करता था और गालियां देता था. 

इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसके बाद 26 दिसंबर की रात दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कुंडलिक अपना आपा खो बैठा. उसने मैना के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिसकी वजह से महिला आग की लपटों से लिपटी और चीखती-चिल्लाती इधर-उधर भागने लगी. लोगों ने जब देखा तो वे आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. काफी लोग मौके पर जमा हो गए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पेट्रोल की वजह से आग ने पूरी तरह मैना को चपेट में ले लिया था. यही वजह थी कि बेहद मुश्किल से आग बुझ सकी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गंभीर रूप से झुलस चुकी मैना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. बहरहाल, इस मामले की जांच पूरी होने तक पुलिस इस पर कोई बयान देने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें: Mumbai Air Pollution: मायानगरी मुंबई में अचानक क्यों बढ़ गया प्रदूषण? जानिए क्या है वजह

इलाके में लोग आक्रोशित

वहीं इस घटना के बाद से इलाके में लोग आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि समाज को बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है. कानून को और सख्ती से लागू करना और बेटियों के प्रति सम्मान का माहौल बनाना अभी भी जरूरी दिखाई पड़ता है.

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi mumbai state news state News in Hindi Parbhani
      
Advertisment