Mumbai News: पश्चिम रेलवे पर मेगा ब्लॉक, 3-4 जनवरी को 260 लोकल ट्रेनें रद्द

Mumbai News: पश्चिम रेलवे पर 3-4 जनवरी को मेगा ब्लॉक रहेगा. कांदिवली-बोरीवली छठी लाइन और प्रभादेवी आरओबी कार्य के कारण 260 लोकल रद्द होंगी, कई ट्रेनें फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी.

Mumbai News: पश्चिम रेलवे पर 3-4 जनवरी को मेगा ब्लॉक रहेगा. कांदिवली-बोरीवली छठी लाइन और प्रभादेवी आरओबी कार्य के कारण 260 लोकल रद्द होंगी, कई ट्रेनें फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Mumbai Local Train

Mumbai News: पश्चिम रेलवे पर चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के तहत यात्रियों को इस सप्ताहांत भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. कांदिवली-बोरीवली छठी लाइन के निर्माण कार्य के साथ-साथ अब ब्रिज नंबर 5 के री-गर्डरिंग कार्य के लिए ग्रांट रोड और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच अप और डाउन स्लो लाइनों पर 13 घंटे का मेजर ब्लॉक लिया जा रहा है. यह ब्लॉक शनिवार (3 जनवरी) और रविवार (4 जनवरी 2026) की रात 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा.

Advertisment

इसके अलावा प्रभादेवी रोड ओवर ब्रिज (ROB) को हटाने के कार्य के लिए भी अलग से 7 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा. इन दोनों ब्लॉकों के कारण शनिवार और रविवार को कुल 260 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने और यात्रा से पहले अपडेट देखने की अपील की है.

अप फास्ट लाइन पर ट्रेनें चलेंगी

बता दें कि ब्लॉक अवधि के दौरान मुंबई सेंट्रल से चर्चगेट के बीच अप स्लो लाइन की सभी लोकल ट्रेनें अप फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी. इसी तरह चर्चगेट से माहिम के बीच डाउन स्लो लाइन की ट्रेनें डाउन फास्ट लाइन पर संचालित होंगी. प्लेटफॉर्म उपलब्ध न होने के कारण इन ट्रेनों का ठहराव महालक्ष्मी, प्रभादेवी और माटुंगा रोड स्टेशनों पर नहीं होगा. वहीं प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने की वजह से लोअर परेल और माहिम स्टेशनों पर भी ट्रेनें नहीं रुकेंगी. इसके अतिरिक्त, कुछ उपनगरीय लोकल ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी. वहीं चर्चगेट की ओर जाने वाली कुछ लोकल ट्रेनों को बांद्रा या दादर स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट या रिवर्स किया जाएगा.

साढे सात घंटे का मेजर ब्लॉक

प्रभादेवी आरओबी हटाने के लिए डाउन स्लो लाइन पर रात 11:30 बजे से सुबह 7:00 बजे तक करीब 7 घंटे 30 मिनट का मेजर ब्लॉक रहेगा. इस दौरान यात्रियों को विपरीत दिशा में यात्रा करने की विशेष अनुमति दी जाएगी. उदाहरण के तौर पर, चर्चगेट से महालक्ष्मी, लोअर परेल या प्रभादेवी जाने वाले यात्री दादर उतरकर उसी टिकट पर अप स्लो लाइन से वापस यात्रा कर सकेंगे. इसी तरह माटुंगा रोड और माहिम जाने वाले यात्री बांद्रा से अप स्लो लाइन का उपयोग कर सकेंगे.

यह भीा पढ़ें- निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र में महायुति की लहर, बिना लड़े ही विपक्षियों ने छोड़ा मैदान

MAHARASHTRA NEWS Mumbai Railways
Advertisment