निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र में महायुति की लहर, बिना लड़े ही विपक्षियों ने छोड़ा मैदान

महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले ठाणे नगर निगम के तीन वार्डों में शिवसेना ने निर्विरोध जीत दर्ज की. विपक्षी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वहीं पुणे और कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी के कई उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए.

महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले ठाणे नगर निगम के तीन वार्डों में शिवसेना ने निर्विरोध जीत दर्ज की. विपक्षी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वहीं पुणे और कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी के कई उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bmc election civic polls mahayuti wins

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति का पलड़ा भारी Photograph: (X@Dev_Fadnavis)

महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले शिवसेना ने ठाणे नगर निगम में अपनी राजनीतिक मजबूती का प्रदर्शन किया है. शुक्रवार (2 जनवरी) को ठाणे नगर निगम के तीन वार्डों में शिवसेना ने निर्विरोध जीत हासिल की. विपक्षी दलों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद शिवसेना के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसके तुरंत बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया.

Advertisment

ठाणे नगर निगम के वार्ड नंबर 18 से निर्विरोध चुनी गई उम्मीदवार संजय उम्मीदवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ खड़े सभी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि एक उम्मीदवार किसी अन्य दल से था और दूसरा कांग्रेस से संबंधित था, लेकिन दोनों ने नामांकन वापस ले लिया. उनके अनुसार जनता खुलकर एकनाथ शिंदे के साथ खड़ी है, और यही कारण है कि शिवसेना को यह समर्थन मिला.

कब होगा मतदान?

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी. इनमें Mumbai, Pune और Pimpri-Chinchwad जैसे बड़े शहरी निकाय शामिल हैं. इन चुनावों को राज्य की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

पुणे और कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी की लहर

इस बीच बीजेपी ने भी कई स्थानों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है. पार्टी के अनुसार पुणे नगर निगम के वार्ड नंबर 35 से मंजुषा नागपुरे और श्रीकांत जगताप निर्विरोध चुने गए. इसके अलावा ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम में बीजेपी के 15 उम्मीदवारों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

इन निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में रंजना पेनकर, असावरी नावरें, मंदा पाटिल, ज्योति पाटिल, रेखा चौधरी, मुकंद उर्फ विष्णु पेडणेकर, महेश पाटिल, साई शेलार, दीपेश म्हात्रे, जयेश म्हात्रे, हर्षदा भोईर, डॉ. सुनीता पाटिल, पूजा म्हात्रे, रवीना माली और मंदर हलबे शामिल हैं. पार्टी ने इसे संगठन की मजबूत पकड़ और विपक्ष की कमजोर तैयारी का परिणाम बताया है.

बीएमसी चुनाव पर सबकी नजर

29 दिसंबर को महायुति गठबंधन ने आगामी बीएमसी चुनावों के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया था. समझौते के तहत बीजेपी 137 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं दूसरी ओर संजय राउत ने घोषणा की कि शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के गठबंधन से करीब 140 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- 2025 में नक्सल संगठन को बड़ा झटका, बस्तर से रेड कॉरिडोर का ढांचा ध्वस्त

BMC Mahrashtra news
Advertisment