समीर वानखेड़े को हटाने की मांग करने वालों को झटका, बने रहेंगे जांच अधिकारी, लेकिन...

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद एनसीबी की विजिलेंस टीम ने वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद एनसीबी की विजिलेंस टीम ने वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
NCB

NCB( Photo Credit : FILE PIC)

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस ( Mumbai cruise drugs case ) की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ( NCB zonal director Sameer Wankhede ) मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ( NCP Leader Nawab Malik ) की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद NCB की विजिलेंस टीम ने वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. दिल्ली ​NCB मुख्यालय से मुंबई पहुंची विजिलेंस की टीम ने आज यानी बुधवार को समीर वानखेड़े से चार घंटे तक पूछताछ की. आपको बता दें कि नवाब मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ वसूली और फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : शाहरुख की उम्मीद टूटी, आज की रात भी जेल का खाना खाएंगे आर्यन खान

आपको बता दें कि हाल ही में NCB ने एक विशेष जाँच का गठन किया था. प्रभाकर सेल ने सोशल मीडिया में डॉक्यूमेंट शेयर किया था..इसकी जांच करने के लिए मुंबई में हमारी एक टीम पहुंची थी. जब तक इस केस समीर वानखेडे के खिलाफ कुछ मिलता नहीं है तब तक क्रूज ड्रग मामले में समीर वानखड़े जाँच अधिकारी बने रहेंगे. NCB के डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे पास जो KP गोसावी , और प्रभाकर साइल के जो कॉन्टेक्ट नंबर, पता है उसके द्वारा हमारा इन दोनों से भी संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन हम दोनों साक्ष को भी मिडिया के माध्यम से अपील करते है कि वो जल्द हमारे सामने आकर अपनी बात रखें. वकील के माध्यम से भी हमने इन दोनों को संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है..हम इनको आने वाले दो दिन का समय दिया है वो NCB के सामने आकर अपनी बात रखें..

यह भी पढ़ें : Harbhajan Singh ने कस के धोया Mohammad Amir को, जानिए पूरा मामला

उन्होंने कहा कि समीर वानखेडे से आज पूछताछ हुई हमने समीर वानखड़े से केस जुड़े डॉक्यूमेंट्स मांगे जो उन्होंने दें दिए है. आगे जरूरत पडने पर हम और पूछताछ करेंगे.

Source : News Nation Bureau

ncb mumbai Sameer Wankhede Sameer Wankhede News kranti redkar wankhede Narcotics Control Bureau-NCB ananya pandey NCB NCB zonal director NCB Sameer Wankhede Sameer Wankhede Delhi TV Actor House NCB Raids NCB Bollywood Drug Connection #NCB news NCB officer
      
Advertisment