Mumbai Monorail: मुंबई में ट्रायल के दौरान बंद पड़ी मोनो रेल, ड्राइवर और कर्मचारी फंसे

Mumbai Monorail: मुंबई में ट्रायल के दौरान बंद पड़ी मोनो रेल, ड्राइवर और कर्मचारी फंसे

Mumbai Monorail: मुंबई में ट्रायल के दौरान बंद पड़ी मोनो रेल, ड्राइवर और कर्मचारी फंसे

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Mumbai Mono Rail

Mumbai Monorail: माया नगरी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मोनोरेल ट्रेन के साथ हादसा हो गया है. दरअसल ट्रायल के दौरान ये हादसा हुआ है. जब ट्रेन की टेस्टिंग की जा रही थी उसी दौरान मोनोरेल पटरी से उतर गई और उसके आगे का हिस्सा भी हवा में उठ गया. हादसे के चलते ड्राइवर समेत कुछ कर्मचारी भी इसमें फंस गए हैं. जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. 

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक जब टेस्टिंग की जा रही थी उस दौरान एक भी यात्री ट्रेन में नहीं था. लिहाजा बड़ा हादसा होने से बच गया. वरना इसमें कुछ लोगों की जान पर बन सकती थी. 

कैसे हादसे का शिकार हुई मोनो रेल?

घटना के बाद जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक मोनोरेल एक्सीडेंट की बड़ी वजह पटरी से उतरना बताया जा रहा है. ऐसे इसलिए हुआ क्योंकि रेल का स्ट्रक्चर टकरा गया था. इस दुर्घटना के चलते ड्राइवर और कुछ कर्मचारी ट्रेन में ही फंस गए. जिन्हें सुरक्षा और बचावकर्मियों की बदद से बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन का अलाइनमेंट ही ब्रेक हो गया है. 

हवा में उठ गया ट्रेन का डिब्बा, अटक गई पूरी रेल

इस घटना के बाद मोनोरेल का डिब्बा आगे से हवा में उठ गया. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में डिब्बा आगे उठने के कारण ट्रेन आगे ही नहीं बढ़ पाई. टेस्टिंग होने के चलते किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है. 

बीते 24 घंटे में तीन ट्रेन हादसे

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेन हादसे के चलते 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी ट्रेन हादसे की सूचना मिली है. कालका मेल की चपेट में आने से इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. बीते 24 घंटे के अंदर मुंबई मोनोरेल को मिलाकर कुल तीन ट्रेन हादसे सामने आ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें - UP Train Accident: छत्तीसगढ़ के बाद अब यूपी के मिर्जापुर में ट्रेन हादसा, कालका मेल की चपेट में आए कई यात्री, 6 लोगों की मौत

mumbai
Advertisment