Maharashtra: फूंकी गाड़ियां, जमकर हुई तोड़फोड़, नए साल पर लग गया कर्फ्यू

Maharashtra: महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल पर ही बवाल मच गया. यहां मंत्री के ड्राइवर से हुई मामूली बहस ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरे गांव में कर्फ्यू लगाना पड़ गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jalgaon crime

Jalgaon crime Photograph: (Social)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल की शुरुआत बेहद दुखद हुई. यहां दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने बवाल खड़ा कर दिया. यहां एक मंत्री की कार के ड्राइवर और स्थानीय लोगों के बीच एक कथित सड़क दुर्घटना के बाद बहस शुरू हुई और देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया. पुलिस के अनुसार इस हंगामे में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. पूरा मामला पलथी गांव के कसाईवाड़ा इलाके का बताया जा रहा है.

Advertisment

कैसे शुरू हुआ हंगामा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बवाल की शुरुआत मंगलवार देर रात से हुई थी और धीमे-धीमे बुधवार सुबह तक तांडव शुरू हो गया. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पा लिया है. साथ ही हिंसा प्रभावित गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस के अनुसार राज्य मंत्री गुलाबराव पाटिल की गाड़ी कसाईवाड़ा इलाके से गुजर रही थी. तभी ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर लोगों से रास्ता देने को कहा. इसके बाद बहसबाजी होने लगी जो कि थोड़ी देर बाद खत्म भी हो गई. इस मौके पर शिवसेना के नेता और जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री पाटिल मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार का एक सदस्य कार में सवार था.

यह भी पढ़ें- Mumbai Pollution: दिल्ली के बाद अब मुंबई में प्रदूषण का कहर, लागू की गईं ग्रैप-4 की पाबंदियां, इन चीजों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

हिरासत में कुछ लोग

पुलिस ने आगे बताया कि बहस खत्म होने के बावजूद बाद में इलाके के कुछ लोग गांव के चौराहे पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद एक और समूह वहां पहुंचा, जिसके बाद झड़पें होने लगी. अधिकारी ने बताया कि गांव की कई दुकानें फूक दी गईं और सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया. पल्थी गांव में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों, राज्य रिजर्व पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पुलिस की टीमों के साथ-साथ दमकल वाहनों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में आ चुकी है. आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और तफ्तीश जारी है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: नए साल से पहले बड़ी साजिश का खुलासा, पुणे रेलवे ट्रैक को उड़ाने की थी प्लानिंग

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi jalgaon state news state News in Hindi Maharashtra Crime News
      
Advertisment