Maharashtra News: नए साल से पहले बड़ी साजिश का खुलासा, पुणे रेलवे ट्रैक को उड़ाने की थी प्लानिंग

Maharashtra News: महाराष्ट्र में सोमवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, पुणे में रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रख दिया गया था. हालांकि, गनीमत रही कि लोको पायलट की समझदारी से रेल हादसा होने से पहले टल गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
PUNE RAILWAY TRUCK

PUNE RAILWAY TRUCK Photograph: (social media)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में नए साल से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी. हालांकि, यह घटना घटित होने से पहले ही इसका खुलासा हो गया और सैकड़ों लोगों की जान बच गई. दरअसल, पुणे के उरुली कंचन क्षेत्र में लोको पायलट की समझदारी से एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. 

Advertisment

पुणे में टला बड़ा रेल हादसा

मामले को लेकर पुलिस ने भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, लोको पायलट रेलवे लाइन का निरीक्षण कर रहे थे. तभी उनकी नजर ट्रैक पर रखी एक गैस सिलेंडर पर पड़ी. जब उन्होंने सिलेंडर को उठाने की कोशिश की तो देखा कि इसमें गैस भरी हुई है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत गैस सिलेंडर को उठाकर ट्रैक से दूर रख दिया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. 

यह भी पढ़ें- Mumbai Pollution: दिल्ली के बाद अब मुंबई में प्रदूषण का कहर, लागू की गईं ग्रैप-4 की पाबंदियां, इन चीजों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

रेलवे ट्रैक पर रखा LPG से भरा सिलेंडर

इसके बाद तुरंत लोको पायलट ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी. मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची और उन्होंने तुरंत रेलवे ट्रैक के आसपास निरीक्षण करना शुरू कर दिया. उरुली कंचन पुलिस ने रेलवे की धारा 150 और 152 के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है. यह घटना आतंकी साजिश भी बताई जा रही है. गैसे से भरे सिलिंडेर को रेलवे ट्रैक में रखने का मकसद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की ओर इशारा कर रहा है. 

यह भी पढ़ें- न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, कनॉट प्लेस में 'नो एंट्री' तो राजीव चौक मेट्रो पर बंद रहेगा एग्जिट

बाल-बाल टला रेल हादसा

यह पहली बार नहीं है, जब रेलवे ट्रैक पर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई हो. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी और उसके आगे ट्रैक पर एलपीजी से भरे सिलेंडर और मिठाई के डिब्बे में बारूद रखा हुआ था. हालांकि, ट्रेन चलाते समय दूर से ही लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखी सिलेंडर पर पड़ गई और उसने समझदारी दिखाते हुए मालगाड़ी को रोक दिया. जिससे कोई भी अनहोनी होने से पहले ही टल गई. इस घटना का खुलासा करने के लिए एसआईटी की टीम भी गठित की गई थी.

maharashtra news live Maharashtra News in hindi Latest Hindi news MAHARASHTRA NEWS state News in Hindi
      
Advertisment