Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई तक आई लव मोहम्मद का विवाद पहुंच गया है. आरोप हैं कि कुरला के एलबीएस रोड पर शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ लोग गाड़ियों पर 'आई लव मोहम्मद' लिखे स्टीकर्स चिपका रहे थे.
Mumbai: महाराष्ट्र में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब नया मामला मुंबई के कुरला इलाके से सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि कुरला के एलबीएस रोड पर शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ लोग गाड़ियों पर 'आई लव मोहम्मद' लिखे स्टीकर्स चिपका रहे थे.
क्या है आरोप
वायरल वीडियो सामने आते ही राजनीति गरमा गई. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि कुरला में लोगों की गाड़ियों पर जबरन ये स्टीकर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने यहां तक घोषणा कर दी कि वे खुद कुरला जाएंगे और देखेंगे कि कौन उनकी गाड़ी पर स्टीकर चिपकाने की हिम्मत करता है. सोमैया के इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया.
स्थानीय लोग मामले पर क्या बोले
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि मस्जिद से नमाज के बाद कुछ युवकों ने स्टीकर बांटे और जो लोग चाह रहे थे, वे अपनी गाड़ियों पर इसे चिपका रहे थे. स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी पर कोई दबाव नहीं डाला गया.
मौके पर पुलिस भी थी मौजूद
महत्वपूर्ण बात यह रही कि जब यह स्टीकर लगाए जा रहे थे, उस समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. ऐसे में स्थानीय लोगों का तर्क है कि यदि वाकई जबरदस्ती की जा रही होती तो पुलिस हस्तक्षेप करती और मामला थाने तक पहुंचता. वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि स्टीकर्स लगाने के दौरान पुलिसकर्मी वहां खड़े थे.
किसी प्रकार की नहीं थी मजबूरी- सोमैया
हालांकि, बीजेपी नेता सोमैया इसे धार्मिक कट्टरता से जोड़ते हुए आरोपों को गंभीर बता रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग इस दावे को खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह महज धार्मिक आस्था का प्रदर्शन था, किसी प्रकार की मजबूरी नहीं.
इस घटना के बाद अब कुरला का यह मामला सियासी रंग ले चुका है. एक ओर बीजेपी इसे जबरन थोपा गया कदम बता रही है तो दूसरी ओर स्थानीय लोग और मौके पर मौजूद गवाह इसे पूरी तरह से स्वैच्छिक बता रहे हैं.