/newsnation/media/media_files/M0DggfyYikVmivxvwxZ9.jpg)
File Photo
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई. बारिश से संबंधित घटनाओं ने 10 लोगों की जान ले ली. अधिकारियों का कहना है कि रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से 11,800 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की मानें तो मृतकों में चार लोग नासिक, धाराशिव और अहिल्यानगर में दो-दो और जालना और यवतमाल में एक-एक आदमी की मौत हुई है.
कहां कितनी हुई बारिश
मराठवाड़ा में गोदावरी नदी पर बना जायकवाड़ी बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिस वजह से बांध के सभी द्वार खोलने पड़े. हरसूल क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 196 मिमी बारिश दर्ज की गई. मराठवाड़ा के बीड, नांदेड़ और परभणी सहित अन्य जिलों में भीषण बारिश हुई. नासिक में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि सोमवार को जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिस वजह से विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Thane, Maharashtra: District Collector Shrikrishna Panchal says, "From yesterday evening, there was an orange and red alert in the district. Heavy rain occurred in Thane district and neighbouring districts last night, with several places receiving over 100 mm of rain...… pic.twitter.com/EtCPv5ps4Z
— ANI (@ANI) September 28, 2025
सीएम फडणवीस ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ की स्थिति की रविवार को समीक्षा की. प्रशासन को नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बचाव अभियान को तेज करने का निर्देश दिया. छत्रपति संभाजीनगर, हिंगोली, लातूर, धाराशिव, सोलापुर, परभणी, बीड, जालना और नांदेड़ जिले के कलेक्टर इस बैठक में शामिल हुए थे. सीएम के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की.
#WATCH | Maharashtra | Rain lashes parts of Mumbai.
— ANI (@ANI) September 28, 2025
Visuals from Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus. pic.twitter.com/A4YJYjejuB
मुंबई में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश
शनिवार रात से मुंबई में भारी बारिश हो रही है. बीएमसी के मुताबिक, रविवार को भारी बारिश हुई. कुछ इलाकों में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे के बीच 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई. ठाणे और पालघर में भी पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है.
#WATCH | Maharashtra | Rain lashes parts of Mumbai. Visuals from Marine Drive. pic.twitter.com/qqxSFyBIPF
— ANI (@ANI) September 28, 2025