पति के थे अवैध संबंध, पता लगते ही पत्नी ने मांगा तलाक, तो कर दिया acid attack

Mumbai crime news: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक जल्लाद पति ने अपनी पर एसिड से हमला कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके किसी अन्य से अवैध संबंध थे. इसका जब पीड़िता को पता लगा तो...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
mumbai crime news

Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के मुंबई में एक महिला पर उसका पति तेजाब से हमला कर देता है. आरोप है कि पीड़िता को अपने पित के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल जाता है, जिससे नाराज होकर वह अपनी पत्नी पर एसिड अटैक कर देता है. 

Advertisment

आरोपी की पहचान शब्बीर खान (34) के रूप में हुई है. वहीं पीड़िता को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया है. इधर, पुलिस ने भी आरोपी शब्बीर को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक मामला  मुंबई के मालवाणी इलाके का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शब्बीर के खिलाफ बीएनएस की धारा 124(2), 311, 333 और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं पत्नी का कूपर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

शादी के बाद खुली पति की पोल

दरअसल, दोनों का 2019 में प्रेम विवाह हुआ था. महिला को शादी के बाद अहसास होने लगा कि उसका पति बेरोजगार है और वह नशेड़ी है. इसके अलावा शादी के बाद पता चला कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर भी चल रहा है. इतने सारे खुलासों के बाद पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद महिला ने तलाक लेने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: मथुरा से धरा गया 300 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी, साधू बनकर छिपा रखी थी पहचान

महिला के मायके में घुसकर किया हमला

पीड़ित महिला अपने पति की आदतों से इतनी परेशान हो गई थी कि मजबूरन वह पिछले तीन महीने से मलाड में अपनी मां के घर पर रह रही थी. उधर, शब्बीर बुधवार सुबह को उसकी मांग के घर में घुस आया और उसने पत्नी के ऊपर एसिड फेंक दिया. महिला का चेहरा झुलस गया. घायल बेटी को लेकर उसकी मां कूपर अस्पताल पहुंची. मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

MAHARASHTRA NEWS Mumbai Crime Maharashtra Crime
      
Advertisment