Maharashtra: महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर छिड़ा विवाद अब कानूनी मोड़ पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के एक हालिया भाषण को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के तीन वरिष्ठ वकीलों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला को शिकायत भेजी है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
शिकायत में लगे ये आरोप
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राज ठाकरे के बयान ने गैर-मराठी लोगों के खिलाफ नफरत और हिंसा का माहौल बनाया है. वकीलों का कहना है कि भाषा के आधार पर हो रही मारपीट की घटनाएं संविधान के मूल्यों का उल्लंघन हैं, इसलिए ठाकरे पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की भी मांग की है.
ये था राज ठाकरे का बयान
5 जुलाई को मुंबई के एनएससीआई डोम में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में राज ठाकरे ने अपने समर्थकों से कथित तौर पर कहा था कि अगर कोई गैर-मराठी विरोध करे तो उसे पीटा जाए, लेकिन उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग न की जाए. वकीलों ने इस बयान को न सिर्फ उकसावे वाला बताया बल्कि इसे अपराध को बढ़ावा देने और सबूत छुपाने की मानसिकता वाला भी करार दिया.
रिक्शा चालक की पिटाई का मामला आया सामने
इस बीच, मुंबई से सटे विरार इलाके में एक रिक्शा चालक की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि मराठी भाषा को लेकर हुए विवाद में उसे निशाना बनाया गया. इस घटना के संबंध में MNS और यूवीटी के 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि शिकायत दो दिन बाद दर्ज हुई जिससे प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
त्रिभाषा फार्मूले को लेकर बोला हमला
सभा के दौरान राज ठाकरे ने राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए त्रिभाषा फार्मूले को लेकर भी हमला बोला और इसे 'मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश' बताया. खास बात यह रही कि इस सभा में उनके चचेरे भाई और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मंच पर मौजूद थे. करीब दो दशकों बाद दोनों ठाकरे भाई एक मंच पर दिखे.
निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे राज ठाकरे
राज ठाकरे अब आगामी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे हैं और नासिक के इगतपुरी में तीन दिवसीय पार्टी चिंतन शिविर शुरू कर रहे हैं. फिलहाल, इस बयान को लेकर राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. अब सबकी नजर इस पर है कि पुलिस और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाते हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: इस हिल स्टेशन में वीकेंड पर उमड़ा भीड़ का सैलाब, 10 KM लंबा जाम, मच गई खाने-पीने में लूट