Maharashtra: इस हिल स्टेशन में वीकेंड पर उमड़ा भीड़ का सैलाब, 10 KM लंबा जाम, मच गई खाने-पीने में लूट

Maharashtra: बताया जा रहा है कि यहां शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक परतवाडा, मोथा, नगर परिषद नाका और धामणगांव गढ़ी के मार्गों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दीं.

Maharashtra: बताया जा रहा है कि यहां शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक परतवाडा, मोथा, नगर परिषद नाका और धामणगांव गढ़ी के मार्गों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दीं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
chikhaldara 10 km road jam

chikhaldara 10 km road jam Photograph: (social)

Maharashtra: महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत के साथ अमरावती में चिखलदरा हिल स्टेशन हरियाली और सफेद धुंध से नहाया नजर आ रहा है. इस खूबसूरत मौसम का लुत्फ उठाने बीते वीकेंड (12-14 जुलाई) को करीब एक लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे. भीड़ इतनी जबरदस्त रही कि परतवाडा से चिखलदरा तक करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

Advertisment

प्रशासन की ट्रैफिक योजना हुई फेल

धामणगाव गढ़ी से चिखलदरा जाने और लौटने के लिए प्रशासन ने घटांग मार्ग तय किया था, लेकिन भारी भीड़ के सामने ये योजना नाकाम साबित हुई. शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक परतवाडा, मोथा, नगर परिषद नाका और धामणगांव गढ़ी के मार्गों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं.

भीड़ से थकी पुलिस और वन विभाग

पर्यटन स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी पस्त हो गए. धामणगांव गढ़ी चेक पोस्ट पर सुबह से ही गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थीं.

शव यात्रा भी जाम में फंसी

ट्रैफिक जाम का असर स्थानीय लोगों पर भी पड़ा. रविवार को एक शव यात्रा जाम में अटक गई, जिससे परिजनों को अंतिम संस्कार स्थल तक करीब दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.

हजारों पर्यटक लौटे बिना घूमे

भीड़ इतनी अधिक थी कि सैकड़ों लोग अपनी गाड़ियों से उतर भी नहीं पाए. कई लोगों ने 4 से 5 घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद थककर लौटने का फैसला किया.

खाने-पीने के सामानों के दामों में उछाल

स्थानीय दुकानदारों ने पर्यटकों की मजबूरी का फायदा उठाया. एक समोसा 50 रुपए और एक बेसन पोली 250 रुपए में बेचा गया. न तो पीने का साफ पानी मिला, न ही शौचालय की व्यवस्था, जिससे पर्यटकों में भारी नाराजगी देखी गई.

होटल, लॉज और ढाबे पूरी तरह फुल

परतवाडा, अकोला, धामणगांव गढ़ी और बैतूल रोड तक के सभी होटल और लॉज में 'हाउसफुल' का बोर्ड टंगा रहा. भोजनालयों में ऑर्डर से लेकर खाना मिलने तक घंटों इंतजार करना पड़ा. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आने वाले दिनों में ऐसी अव्यवस्था दोबारा न हो.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार, लाखों की लगाई चपत

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: नागपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन में मचा हड़कंप

MAHARASHTRA NEWS maharashtra state news Amravati state News in Hindi
      
Advertisment