Maharashtra News: नागपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन में मचा हड़कंप

Nagpur: पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. अनुमति मिलते ही विमान को नागपुर में सुरक्षित उतारा गया.

Nagpur: पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. अनुमति मिलते ही विमान को नागपुर में सुरक्षित उतारा गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. कोच्ची से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम की सूचना मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा. हालांकि, अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पूरे मामले ने यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है.

कोच्चि से दिल्ली हुई थी रवाना

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2211 सोमवार सुबह कोच्ची से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. उड़ान के दौरान एयरलाइंस को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. अनुमति मिलते ही विमान को नागपुर में सुरक्षित उतारा गया.

180 से अधिक यात्री थे सवार

फ्लाइट में करीब 180 से ज्यादा यात्री सवार थे. जैसे ही विमान लैंड हुआ, मौके पर CISF, बम निरोधक दस्ता और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया. विमान को एक सुरक्षित क्षेत्र में खड़ा किया गया और यात्रियों को बाहर निकालकर टर्मिनल में भेजा गया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे विमान की गहन जांच शुरू की.

दो घंटे तक चली तलाशी

करीब दो घंटे चली तलाशी प्रक्रिया के बाद अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला है. फिलहाल बम की धमकी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से हर एहतियात बरती जा रही है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमकी कहां से और किस मकसद से दी गई थी.

जांच में जुटी पुलिस

एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और जल्द ही वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी. नागपुर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब देशभर में हवाई सुरक्षा को लेकर सतर्कता पहले से ही बढ़ाई गई है. हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय पर प्रतिक्रिया और पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

यह भी पढ़ें: इंडिगो-एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यात्रा से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi IndiGo flight IndiGo Flight Bomb Threat indigo flight news Nagpur Nagpur News state news state News in Hindi Nagpur news in hindi
Advertisment