Advertisment

MNS के स्टेट सेक्रेटरी इरफान शेख ने छोड़ी पार्टी, राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान से नाराज 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज्य सचिव इरफान शेख ने पार्टी छोड़ दी है. वे राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान से नाराज बताए जा रहे हैं.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Raj Thackeray

राज ठाकरे, मनसे( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से अजान और भजन-कीर्तन का मामला गरमाता जा रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)के प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया है, राज्य की राजनीति में विवाद बढ़ता जा रहा है. लेकिन लाउडस्पीकर से अजान की तर्ज पर भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा पढ़ने की बात से अब मनसे में फूट पड़ गयी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज्य सचिव इरफान शेख ने पार्टी छोड़ दी है. वे राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान से नाराज बताए जा रहे हैं.

राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले महा विकास अघाड़ी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि तीन मई से पहले तक हर मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं, वरना उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हर मस्जिद के बाहर लाडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाएंगे. अब उनके उसी बयान के बाद से राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है. एक तरफ शिवसेना उन्हें बीजेपी की बी टीम बता रही है तो दूसरी तरफ पार्टी के ही कुछ नेता इससे असहज नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : दूल्हा बने Ranbir Kapoor ने सबके सामने Alia को किया Kiss, पहली तस्वीर आई सामने

उसी कड़ी में इरफान शेख ने MNS छोड़ने का फैसला किया है. वैसे राज ठाकरे जरूर इसे एक धार्मिक मुद्दा ना बताकर समाजिक मुद्दा बता रहे हैं. उनकी नजरों में लाउडस्पीकर की वजह से सभी को परेशानी होती है, लेकिन जिस अंदाज में उनकी तरफ से ये बयान आया है, विवाद कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार तो यहां तक कह चुके हैं कि राज ठाकरे के बयान को अहमियत देने की जरूरत नहीं है. उनके पास हर सवाल का जवाब है, वे समय आने पर सब कुछ बताएंगे.

Raj Thackeray Irfan Sheikh quits party Loudspeaker MNS State Secretary
Advertisment
Advertisment
Advertisment