Advertisment

मराठी एक्ट्रेस Ketaki Chitale गिरफ्तार, शरद पवार पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale) को गिरफ्तार कर लिया. उन पर एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने का आरोप लगा है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Marathi actress Ketaki Chitale arrested

Marathi actress Ketaki Chitale arrested ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale) को गिरफ्तार कर लिया. उन पर एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ एनसीपी नेता स्वप्निल नेटके ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि केतकी के खिलाफ सभी दलों के नेता एकजुट नजर आ रहे हैं. राज ठाकरे (Raj Thackrey) तक ने शरद पवार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि शरद पवार जैसे नेता से मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ऐसी किसी भी पोस्ट का मैं विरोध करता हूं. 

जानकारी के मुताबिक, चितले ने नितिन भावे नाम के एक वकील द्वारा कथित रूप से लिखी गई एक कविता को अपने फेसबुक वॉल पर फॉरवर्ड किया था, जिसने एक राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया. इसके बाद चितले के खिलाफ मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, नासिक और अन्य जगहों पर शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. नेटके ने अपनी शिकायत में कहा है कि चितले की मानहानिकारक पोस्ट से पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और लोगों में आक्रोश है और इससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. नेटके ने आगे कहा, केतकी चितले ने इस तरह की पोस्ट से विभिन्न जातियों और पार्टियों के बीच दुश्मनी पैदा की है. हमने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

केतली चितले के खिलाफ सभी राजनीतिक दल हुए एकजुट

उस कविता में इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा के लिए अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, भाजपा, एमएनएस और कई अन्य लोगों ने उन्हें फटकार लगाई है. अधिकांश ने कहा है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें तत्काल मनोरोग उपचार की जरूरत है. एनसीपी नेता मजीद मेमन, जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, छगन भुजबल, दिलीप वालसे-पाटिल, रूपाली चाकणकर, शिवसेना के संजय राउत, राज्यमंत्री किशोर तिवारी, मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, भाजपा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय राज्यमंत्री राव साहेब दानवे-पाटिल, राज ठाकरे और अन्य मंत्रियों और नेताओं ने चितले की आलोचना की है.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस Ketaki Chitale के खिलाफ FIR दर्ज, शरद पवार पर की थी टिप्पणी

राज ठाकरे ने कही ये बात

हालांकि, एक मीडिया ब्रीफिंग में मुस्कुराते हुए पवार आलोचना से विचलित नहीं हुए और उन्होंने दावा किया कि उन्होंने न तो अभिनेत्री के बारे में सुना है और न ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट को पढ़ा है और उन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें पुलिस ने क्यों हिरासत में लिया है। हाल ही में पवार पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चितले प्रकरण में उनका बचाव करते हुए कहा, मराठी संस्कृति में ऐसी चीजों का कोई स्थान नहीं है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. राज ठाकरे ने एक बयान में कहा, विचारों के मतभेदों को वैचारिक स्तर पर लड़ा जाना चाहिए. मेरी शरद पवार से असहमति हो सकती है, लेकिन इस तरह के लेखन एक विक्षिप्त दिमाग को प्रदर्शित करते हैं और इसे समय पर रोका जाना चाहिए. चितले ने कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है, लेकिन उन्होंने सीरीज तुजा मजा ब्रेकअप के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की थी. वह सोशल मीडिया पर विवादित बयान देने के लिए जानी जाती हैं.

HIGHLIGHTS

  • मराठी अभिनेत्री केतकी चितले गिरफ्तार
  • शरद पवार ने जताई मामले से अनभिज्ञता
  • राज ठाकरे समेत तमाम नेताओं ने किया पवार का समर्थन

Source : News Nation Bureau

derogatory post Ketaki Chitale NCP Supremo Sharad Pawar Sharad pawar
Advertisment
Advertisment
Advertisment