महाराष्ट्र में कोरोना का कहर! एक दिन में 30,535 नए मामले, 99 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को 30,535 नए कोरोना केस मिले, जबकि 99 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 9,69,867 लोग होम क्वारंटीन हैं और 9,601 कोरोना सेंटर में भर्ती हैं. महाराष्ट्र में कुल 2,10,120 एक्टिव केस हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Covid-19

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर! एक दिन में 30,535 नए मामले( Photo Credit : News Nation)

महाराष्ट्र में रविवार को 30,535 नए कोरोना केस मिले, जबकि 99 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 9,69,867 लोग होम क्वारंटीन हैं और 9,601 कोरोना सेंटर में भर्ती हैं. महाराष्ट्र में कुल 2,10,120 एक्टिव केस हैं. आज 11,314 मरीज डिस्चार्ज किए गए. राज्य में रिकवरी रेट 89.32% है. कुल 24,79,682 लोग महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3775 नए केस मिले. जबकि 10 लोगों की मौत हो गई. 1647 रिकवर भी हुए. नागपुर में 3614 नए केस मिले और 32 लोगों की मौत हुई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : बनारस जाएं तो इन जगहों पर जरूर घूमें, इनके बिना अधूरा है काशी का दर्शन

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल आंकड़ों पर अगर नजर दौड़ाएं तो यह 24,79,682 हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी ने 53,399 मरीजों की जान ले चुकी है. 99 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है. वहीं, 22,14,867 मरीजों ने अब तक इस महामारी को मात दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें : बन्द बोतल पानी के बाजार में देसी कंपनियों की दस्तक, सोनू सूद को बनाया गया ब्रांड अम्बेसडर

रविवार कुल 11,314 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, या फिर वे स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि प्रदेश में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच भी जारी है. अब तक 1,83,56,200 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है. आज करीब 1,38,199 सैंपल की जांच की गई है.

यह भी पढ़ें : शरद पवार की अजित, प्रफुल्ल के साथ बैठक, गृह मंत्री पद से नहीं हटाएं जाएंगे अनिल देशमुख

मुंबई की बात करें तो यहां आज 3,779 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देश की 'आर्थिक राजधानी' में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 3,62,675 हो चुकी है. इस महामारी ने यहां 11,586 मरीजों की जान ले ली है. मुंबई में आज 10 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र के शनिवार के आंकड़ों पर अगर ध्यान दें तो राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कल महाराष्ट्र में 27,126 नए मामले सामने आए थे. कल 92 लोगों की जान चली गई थी.

 

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
  • 30 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस आए सामने
  • आज 3,779 नए मामलों की पुष्टि हुई है
corona in maharashtra Coronavirus New Cases महाराष्ट्र में कोरोना का कहर Corona Data पॉजिटिव केस Corona Positive महाराष्ट्र में कोरोना केस Corona Latest Data
      
Advertisment