Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच जारी कानून लड़ाई सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद थम जाएगी. सूबे में शिंदे की सरकार बचेगी या नहीं, 16 बागी विधायकों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. SC के फैसले से ही महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार का भविष्य तय होगा. अदालत के फैसले आने से पहले उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut statement) का बड़ा बयान सामने आया है.
राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं महाविकास अघाड़ी का नेता और शिवसेना का सांसद हूं. मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की सरकार को खतरा है. अगर 16 विधायकों की सदस्यता निरस्त होगी तो बचे हुए 24 MLA की भी निरस्त होगी और तुरंत सरकार गिर जाएगी. ऐसे कैसे हो सकता है कि सरकार को खतरा नहीं है.
यह भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज अहम दिन, SC के फैसले से शिंदे सरकार का भविष्य होगा तय, जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि उन्होंने बुधवार को कहा था कि आज फैसला हो जाएगा कि ये देश संविधान से चलता है कि नहीं... देश में लोकतंत्र जीवित है या नहीं. ये भी फैसला होगा कि किसी दबाव में हमारी न्याय व्यवस्था काम कर रही है या नहीं. जो देश संविधान से नहीं चलता है तो आप पाकिस्तान की हालत देख लीजिए. हम चाहते हैं कि संविधान से ये देश चले है और हमारी न्याय व्यवस्था पूरी तरह से स्वतंत्र रहें.
संजय राउत ने आगे कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंबई में आएंगे और उनकी मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात है. करीब 1 बजे ये मुलाकात है और वो मातोश्री में करीब डेढ़ घंटा रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने जो कोशिश शुरू की है कि देश के सभी विपक्ष को एक साथ लाने का उसमें उद्धव ठाकरे भी शामिल हैं.