सम्मान-अपमान की कोई बात नहीं, हम संविधान की लड़ाई लड़ रहे : पप्पू यादव
दिल्ली कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया? ऋषभ पंत के जवाब से इंग्लैंड की बढ़ गई होगी टेंशन
उत्तराखंड : रामनगर में प्रशासन की सख्ती, 17 अवैध मदरसे सील
इंग्लैंड लॉर्ड्स में भारत को कड़ी टक्कर देने आएगा : बेन स्टोक्स
Bihar Politics: चुनाव से पहले जेडीयू को लगा झटका, इन नेताओं ने थामा आरजेडी का दामन
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
बिहार में 15 दिनों में 57.48 प्रतिशत एसआईआर फॉर्म जमा, सीईसी बोले- सशक्त जनतंत्र के लिए शुद्ध मतदाता सूची अनिवार्य
Breaking News LIVE: तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

Maharashtra politics: नवाब मलिक को अपने खेमे में लाने की लगी होड़, लाइन में खड़े कई बड़े नेता 

Maharashtra politics: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में दोनों गुटों के नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक से मुलाकात की. वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार खुद मलिक से मिलने उनके घर पर पहुंच गए.

Maharashtra politics: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में दोनों गुटों के नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक से मुलाकात की. वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार खुद मलिक से मिलने उनके घर पर पहुंच गए.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
nawab malik

nawab malik ( Photo Credit : @ani)

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जब से दो गुटो में बंटी है, तब से राज्य में सियासी दांवपेंच तेजी से बढ़ रहे हैं. दोनों ही गुट अपने कुनबे को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. शरद पवार और अजित पवार गुट के नेता राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के नेताओं को अपने पाले में लाने के लिए मुलाकात कर रहे हैं. बुधवार को दोनों गुटों के नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक से मुलाकात की. वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार खुद मलिक से मिलने उनके घर पर पहुंच गए. इसके बाद अजित गुट के छगन भुजबल ने भी मलिक से मुलाकात की. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: क्या अदालत के बाहर सुलझ सकता है मामला? हिंदू पक्ष के प्रस्ताव पर ​मुस्लिम पक्ष जल्द देगा जवाब

दूसरी ओर शरद पवार गुट से नेता अनिल देशमुख ने भी मलिक से मुलाकात की.  गौरतलब है ​कि नवाब मलिक (64 साल) को बीते सप्ताह सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल के आधार पर अंतरिम जमानत दी गई. वे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बीते साल से जेल में बंद थे. सोमवार को मलिक को मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली है. वे दो माह की अंतरिम जमानत पर हैं. ईडी ने मलिक को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से मलिक का मई 2022 से किडनी से जुड़ी बीमारी को लेकर निजी अस्पताल में इलाज जारी है. 

 

डिप्टी सीएम अजित पवार ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नवाब मलिक से उनके आवास पर बैठक की. उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली. अजित के साथ उनके गुट के नेता उनसे मिलने पहुंचे. बाद में मंत्री छगन भुजबल ने ट्वीट करके बताया कि वे भी नवाब मलिक से उनके घर पर मिले. उन्होंने इसकी तस्वीर भी शेयर की. आपको बता दें कि भुजबल, डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाले एनसीपी गुट के नेता है. भुजबल उन 9 विधायकों में से एक थे, जिन्होंने 2 जुलाई को एनसीपी में बगावत की. भाजपा सरकार में मंत्री बनाए गए थे.

 

HIGHLIGHTS

  • दोनों गुटों के नेताओं ने नवाब मलिक से मुलाकात की
  • मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बीते साल से जेल में बंद थे
  • सोमवार को मलिक को मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली
Sharad pawar Maharashtra Politics newsnation maharashtra Uddhav Thackeray Sanjay Raut newsnationtv अजित पवार नवाब मलिक उद्धव ठाकरे Nawab Malik
      
Advertisment