Gyanvapi Case: क्या अदालत के बाहर सुलझ सकता है मामला? हिंदू पक्ष के प्रस्ताव पर ​मुस्लिम पक्ष जल्द देगा जवाब

Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष ने अदालत से बाहर बातचीत से समस्या का हल निकालने के प्रस्ताव पर विचार का भरोसा दिया है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Gyanvapi Case

Gyanvapi Case( Photo Credit : social media )

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर का मामला आपसी बातचीत से सुलझाने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए मुस्लिम पक्ष के जवाब का इंतजार है. आपको बता दें कि हिंदू पक्ष ने 14 अगस्त को बातचीत से समस्या का हल निकालने के लिए प्रस्ताव भेजा था. इसके तीन दिन बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से सकारात्मक जवाब सामने आया है. मुस्लिम पक्ष ने अदालत के बाहर बातचीत से झगड़ा खत्म करने के प्रस्ताव पर विचार का भरोसा दिया है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की बैठक में अब इस प्रस्ताव को रखा जाना है. अभी इस बैठक के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 के मुकाबले लूना-25 में कितना दम? दोनों की लैंडिंग में ये है फर्क 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एएसआई इन दिनों ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे कर रही है. इसकी मांग हिंदू पक्ष की ओर से की गई थी. इसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था. उसकी दलील थी कि सर्वे की वजह से इमारत को नुकसान हो सकता है. सर्वे का काम पूरा होते ही 2 सितंबर तक इसकी रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में देने का आदेश है.

14 अगस्त को प्रस्ताव भेजा 

हिंदू पक्ष की ओर से वैदिक सनातन संघ ने मुस्लिम पक्ष से आपसी बातचीत से ज्ञानवापी विवाद के सुलझाने की अपील की थी. 14 अगस्त को ये प्रस्ताव दिया गया था. इस पर अब तीन दिनों के बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से सकारात्मक जवाब मिला है. आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी है. इस कमेटी ने प्रस्ताव पर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. 

मीटिंग की तिथि तय नहीं 

कमेटी की ओर से जवाब आया है कि अगली बैठक में प्रस्ताव को सबके सामने रखा जाएगा. हालां​कि मीटिंग की कोई तारीख तय नहीं की गई है. ये ऐसा पहला मौका है जब हिंदू और मुस्लिम पक्ष आपसी बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने को लेकर राजी हैं.

 

 

HIGHLIGHTS

  • हिंदू पक्ष ने 14 अगस्त को बातचीत का प्रस्ताव भेजा था
  • आपसी बातचीत से ज्ञानवापी विवाद के सुलझाने की अपील की
  • ASI इन दिनों ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे कर रही
Gyanvapi case newsnation Gyanvapi Mosque Varanasi case newsnationtv Gyanvapi mosque
      
Advertisment