Advertisment

अब संजय राउत ने भी NCP की हार पर दी अपनी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का दौर जारी है. छगन भुजबल के बयान और संजय राउत की तीखी प्रतिक्रिया ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. संजय राउत ने एनसीपी की हार और भाजपा की जीत पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
sanjay rawat

संजय राउत( Photo Credit : News Nation )

Sanjay Raut Statement: महाराष्ट्र के हालिया लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल के बयान पर अब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने एनसीपी की हार और भाजपा की जीत पर सवाल उठाते हुए लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की अहमियत पर जोर दिया है. बता दें कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि एनसीपी को लोकसभा चुनाव में 48 में से केवल 4 सीटें ही लड़ने को मिली थीं. भुजबल ने आरोप लगाया कि इन चार सीटों में से भी 2 सीटें उनसे छीन ली गईं. उन्होंने यह भी कहा कि रायगढ़ और बारामती की दो सीटों में से एनसीपी ने केवल एक सीट जीती है. भुजबल ने भाजपा की उत्तर प्रदेश में हुई हार का भी जिक्र किया और कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि भाजपा को वहां इतनी कम सीटें मिलेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमरावती से क्यों हारी नवनीत राणा? चर्चा में है उनका नया बयान

संजय राउत का पलटवार 

वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने छगन भुजबल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''लोकतंत्र में जनता ही भगवान है. लगभग 30 से अधिक सीटें ऐसी हैं जहां पर बीजेपी हार चुकी है, लेकिन वहां पर डरा धमकाकर बहुमत लिया गया है. बीजेपी पूरी तरह से हार चुकी है. मोदी हार गए बनारस में... भगवान सब देख रहे हैं... जहां-जहां प्रभु श्रीराम का वास था वहां वे (बीजेपी) हार गए.''

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया

इसके अलावा आपको बता दें कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने अपने एक बयान में कहा था, ''जो अहंकारी बन गए उन्हें 241 पर रोक दिया, जो राम विरोधी हैं वो 234 पर... प्रभु का न्याय है.'' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा, ''यह बात सही है. यह अहंकार ही था जिसकी वजह से ये हारे.''

वक्फ बोर्ड को निधि देने पर विश्व हिंदू परिषद की नाराजगी

महाराष्ट्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये की निधि देने के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद ने तीव्र नाराजगी जताई और आंदोलन की चेतावनी दी. इस पर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''आप कर लीजिये आंदोलन किसने रोका है आपको. यह आपकी सरकार है आपने लाया है.''

एनसीपी को मिली 4 सीटें और गुलामी का आरोप

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी को 48 में से सिर्फ 4 सीटें मिलने के मुद्दे पर छगन भुजबल के बयान के बाद, संजय राउत ने एनसीपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, ''गुलाम ज्यादा नहीं कहते हैं, ये गुलाम हैं. उन्हें पता है कि उन्हें कितना कहना है. उन्हें पता है अगर वो कुछ कहेंगे तो कई फाइल खुल जाएगी.''

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • इंद्रेश कुमार को संजय राउत का मिला साथ
  • NCP की हार पर संजय राउत ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
  • एनसीपी को मिली 4 सीटें और गुलामी का आरोप

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut CHHAGAN BHUJBAL maharashtra political news maharashtra goevrnment Breaking news congress Indresh Kumar BJP Chhagan Bhujbal News RSS on BJP MAHARASHTRA NEWS NCP hindi news Maharashtra Political Ajit Pawar RSS RSS Indresh Kumar Wakf board
Advertisment