Perfume Bottle Blast: परफ्यूम की बोतलों पर बदली जा रही थी एक्सपायरी डेट, अचानक हो गया जोरदार धमाका, 4 घायल

Perfume Bottle Blast: महाराष्ट्र के पालघर में अचानक परफ्यूम की बोतल में ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते 4 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यहां एक्सपायरी डेट बदली जा रही थी कि इस बीच जोरदार धमाका हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Palghar perfume bottle blast case

Palghar perfume bottle blast case Photograph: (news nation)

Perfume Bottle Blast: महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक फ्लैट में परफ्यूम की बोतल में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दो नाबालिगों सहित एक परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. इस विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और विस्फोट के बाद स्थिति को तुरंत काबू में किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि ये दुर्घटना बोतलों पर लगी एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश करने की वजह से हुई है. 

Advertisment

ये है घायलों की पहचान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात को मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित नाला सोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई. पुलिस ने पीड़ितों की पहचान महावीर वदार (41), सुनीता वदार (38), कुमार हर्षवर्धन वदार (नौ) और कुमारी हर्षदा वदार (14) के रूप में की है. 

मामले पर क्या बोली पुलिस

अधिकारी ने कहा, ''विस्फोट परफ्यूम की बोतलों पर, उनका इस्तेमाल करने वाली तारीख (एक्सपायरी डेट) को बदलने के प्रयास के दौरान हुआ. परफ्यूम बनाने में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है.''  उन्होंने कहा कि कुमार हर्षवर्धन का नाला सोपारा में लाइफ केयर अस्पताल में इलाज हो रहा है, जबकि अन्य का इलाज उसी इलाके के ऑस्कर अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:MP ATS Case: एटीएस की कस्टडी में युवक की मौत मामले में बड़ा एक्शन, इंस्पेक्टर सहित टीम के 9 मेंबर सस्पेंड

हादसे की जांच शुरू

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि क्या ये परिवार परफ्यूम का बिजनेस करता है. क्योंकि ऐसी भी चर्चाएं हैं. इस हादसे ने परफ्यूम और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक्सपर्ट्स का साफ कहना है कि ऐसे पदार्थों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ से बचना चाहिए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया. 

Palghar NEWS state news palghar MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi Palghar case state News in Hindi
      
Advertisment