Maharashtra: 'दिल्ली में फिर जीतेंगे अरविंद केजरीवाल,' महाराष्ट्र के पूर्व सीएम का आया बड़ा बयान

Mahrashtra News: दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने कमर कस ली है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम का अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा सामने आया है.

Mahrashtra News: दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने कमर कस ली है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम का अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा सामने आया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Maharashtra ex cm

Maharashtra ex cm Photograph: (Social)

Maharashtra News: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं, इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का बयान सुर्खियां बटोर रहा है. यहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि वह इस बार भी चुनाव जीत सकते हैं. वहीं दूसरी ओर उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस भी चुनावी रण में उतरी है और पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. हालांकि उन्होंने यह माना कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन होता, तो इसका नतीजा और भी बेहतर निकलकर सामने आ सकता था.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "दिल्ली का चुनाव बहुत अहम चुनाव है. मैं समझता हूं शायद केजरीवाल वहां जीत जाएंगे. कांग्रेस भी मैदान मैं है, कांग्रेस भी चुनाव लड़ेगी. अच्छा होता अगर कांग्रेस और आप का गठबंधन होता लेकिन शायद वो नहीं होता दिख रहा है. यहां बैठकर ये कहना कि दिल्ली में क्या हो रहा है ये मुश्किल होगा." 

चव्हाण को मिली थी हार

पिछले वर्ष महाराष्ट्र में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पृथ्वीराज चव्हाण मात मिली थी. वो कराड दक्षिण से चुनाव लड़ रहे थे. बीजेपी उम्मीदवार ने इस सीट से जीत हासिल की थी. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब दिल्ली में चुनावी पारा अपने चरम पर है. दिल्ली कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले कर रही है. 

कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस बिना किसी गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरी है. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, और इस बार भी उसके सामने बड़ी चुनौती है. इधर,  AAP को सपा और टीएमसी का समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. उधर गठबंधन के अंदर भी कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगे हैं. ममता बनर्जी, शरद पवार और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं का कहना है कि गठबंधन की कमान कांग्रेस से हटाकर ममता को संभालने के लिए दी जाए.

यह भी पढ़ें: यहां के कई गांवों में फैली अजीबोगरीब बीमारी! अचानक से गंजे हो रहे लोग, Video में देखें कैसे उखड़ रहे बाल

कब हैं दिल्ली में मतदान

दिल्ली में 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है. यहां 8 फरवरी को नतीजे घोषित किये जाएंगे. राजधानी में भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना है. गौरतलब है कि पिछली बार आप को जबरदस्त जीत मिली थी, लेकिन इस बार विपक्षी एकजुटता की वजह से इस कहानी में ट्विस्ट भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: MP: कमलनाथ का आरोप- सीनियर नेताओं को बैठकों के बारे में भी नहीं बताया जा रहा, दिग्विजय ने भी जताई नाराजगी

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi mumbai Mumbai News In Hindi AAP Arvind Kejriwal Delhi election state news prithviraj chavan Delhi assembly Election state News in Hindi
      
Advertisment