Maharashtra News: पुणे नगर निगम चुनाव से पहले उम्मीदवारों ने की वादों की बरसात, वोटरों के लिए प्लॉट, SUV से लेकर विदेश यात्रा तक के ऑफर

Maharashtra News: पुणे नगर निगम चुनाव से पहले उम्मीदवारों ने वोटरों को लुभाने के लिए तिजोरियां खोल दी हैं. कहीं मुफ्त प्लॉट तो कहीं विदेश यात्रा और महंगे तोहफों के वादे कर चुनावी माहौल गरमा गया है.

Maharashtra News: पुणे नगर निगम चुनाव से पहले उम्मीदवारों ने वोटरों को लुभाने के लिए तिजोरियां खोल दी हैं. कहीं मुफ्त प्लॉट तो कहीं विदेश यात्रा और महंगे तोहफों के वादे कर चुनावी माहौल गरमा गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Maharashtra-pune-municipal-election

Maharashtra News: महाराष्ट्र में पुणे महानगरपालिका चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गर्म हो गया है. चुनावी रण अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी तिजोरियां खोल दी हैं. वोटरों को रिझाने के लिए ऐसे-ऐसे वादे किए जा रहे हैं, मानो वे नागरिक नहीं बल्कि किसी बाजार के ग्राहक हों. कहीं मुफ्त प्लॉट का लालच दिया जा रहा है तो कहीं विदेश यात्रा का सपना दिखाया जा रहा है.

Advertisment

मतदाताओं को लुभाने में जुटे उम्मीदवार

पुणे और पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनाव भले ही कुछ समय दूर हों, लेकिन सत्ता की कुर्सी पाने की होड़ में दावेदार अभी से मैदान में उतर चुके हैं. नगर निगम चुनाव में अब करीब तीन हफ्ते का समय बचा है और इस दौरान उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. मुफ्त उपहारों और महंगे तोहफों की लंबी सूची सामने आ रही है.

जमीन से लेकर थाईलैंड टूर तक के ऑफर

आपको बता दें कि लोहगांव-धनोरी (प्रभाग-1) में एक उम्मीदवार ने लकी ड्रॉ के जरिए 11 मतदाताओं को 1,100 वर्ग फुट जमीन देने का वादा किया है. इसके लिए बाकायदा रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है. वहीं विमाननगर (प्रभाग-3) में कुछ उम्मीदवारों ने दंपतियों के लिए थाईलैंड के फुकेट और क्राबी की पांच दिन की लग्जरी यात्रा कराने का दावा किया है. कई वार्डों में लकी ड्रॉ के माध्यम से एसयूवी कार, दोपहिया वाहन और सोने के गहने देने के वादे किए जा रहे हैं.

महिलाओं मतदाताओं को रिझाने की कोशिश

इस चुनाव में खास तौर पर महिलाओं और गृहणियों को लुभाने की कोशिश ज्यादा दिखाई दे रही है. हजारों की संख्या में पारंपरिक पैठणी साड़ियां पहले ही बांटी जा चुकी हैं. इसके अलावा सिलाई मशीन, साइकिल और घरेलू उपयोग की अन्य चीजें भी महिलाओं को दी जा रही हैं. ‘होम मिनिस्टर’ जैसे कार्यक्रमों के जरिए महिला मतदाताओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है.

युवाओं के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन

युवाओं को आकर्षित करने के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है, जिसमें एक लाख रुपये तक के नकद इनाम रखे गए हैं. इस तरह के ऑफर यह दिखाते हैं कि उम्मीदवारों के बीच अपनी आर्थिक ताकत दिखाने की होड़ मची हुई है. टिकट पाने और चुनाव जीतने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पुणे नगर निगम चुनाव से पहले यह सियासी खेल अब चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें- BMC Election 2026: बीएमसी चुनाव से पहले साथ आए उद्धव और राज ठाकरे, बोले- महाराष्ट्र को लेकर हमारी सोच एक

MAHARASHTRA NEWS Pune Municipal Corporation election
Advertisment