/newsnation/media/media_files/2025/12/24/uddhav-and-raj-joined-hands-2025-12-24-12-38-22.jpg)
BMC Election 2026: बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हैं. राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए दावे और वादे भी किए जा रहे हैं. वहीं इस बीते निकाय चुनाव के नतीजों ने भी इस चुनाव को लेकर कुछ दलों के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं. महायुति ने जहां बीते चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया वहीं अघाड़ी के लिए निकाय चुनाव का नतीजा पूरी तरह निराशाजनक साबित हुआ है. ऐसे में एमवीए की कोशिश होगी इस चुनाव को अपने पक्ष में कर सकें.
इस बीच बड़ी खबर यह है कि लंबे वक्त से अलग हो चुके उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे करीब आ गए. बीएमसी चुनाव दोनों से साथ मिलकर लड़ रहे हैं. इसका ऐलान भी दोनों भाइयों ने साथ मिलकर किया. एक साझा प्रेस वार्ता के जरिए राज और उद्धव ठाकरे ने 20 साल से ज्यादा वक्त से अलग होने के बाद साथ आने का ऐलान किया.
महाराष्ट्र की लड़ाई के लिए साथ आए
उद्धव ठाकरे ने साझा प्रेस वार्ता में कहा कि हम दोनों भाई महाराष्ट्र की लड़ाई के साथ आए हैं. हम दोनों की सोच एक है. उद्धव ठाकरे ने इस दौरान कहा कि संयुक्त महाराष्ट्र के लिए लड़ाई भी साथ होकर ही लड़ना होगी. ठाकरे बंधुओं का साथ आना भी स्वभाविक है. एक बार फिर मुंबई को तोड़ने की कोशिश की जा रही है जो हम होने नहीं देंगे.
#WATCH | Mumbai | MNS Chief Raj Thackeray announces the alliance of Shiv Sena (UBT) and MNS ahead of the Municipal Corporation Elections. pic.twitter.com/FW9wtGldzr
— ANI (@ANI) December 24, 2025
क्या बोले राज ठाकरे?
वहीं लंबे वक्त के साथ भाई उद्धव के साथ गठबंधन करने पर राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई से बढ़कर कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने हम दोनों ने प्रदेश और मुंबई को बचाने के लिए एक बार फिर हाथ थामा है. राठ ठाकर ने कहा कि बीएमसी चुनाव को लेकर भी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा. हमारा सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार है.
कब होंगे बीएमसी चुनाव?
बता दें कि मुंबई नगर निगम चुनाव की बात करें तो 15 जनवरी 2026 मतदान किया जाएगा. जबकि अगले दिन यानी 16 जनवरी काउंटिंग होगी. इसके लिए 23 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जबकि 31 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी. वहीं नाम वापसी के लिए 2 जनवरी 2026 तय की गई है. इसके बाद सिंबर आवंटन 3 जनवरी को होगा. कुल 227 नगर निम वार्डों के लिए ये चुनाव आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें - Explainer: क्या महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों ने तय कर दिया BMC इलेक्शन भी? जानें इसके मायने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us