Maharashtra: राजनीति के शतरंज में चाचा चित्त, भतीजा बना 'वजीर', ये विधायक भी बने मंत्री

Maharashtra : महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में बगावत हो गई है. एनसीपी नेता अजित पवार अपने 17 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ajit pawar

अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की ली शपथ( Photo Credit : ANI)

Maharashtra : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस बार भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) ने राजनीति के शतरंज में चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) को मात दे दी है. एनसीपी नेता अपने 17 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. मुंबई के राजभवन में अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Uniform Civil Code : देश में क्यों जरूरी है एक समान कानून? जानें टमाटर पर भी क्या बोले पीयूष गोयल

महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी टूट के कगार पर है. चाचा देखते रहें और भतीजा खेल कर गया. एनसीपी में बगावत के बाद मुंबई के राजभवन में शपथ समारोह की तैयारी हो गई थी. इसके बाद अजित पवार ने अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक की और फिर राजभवन के लिए पहुंच गए. राजभवन में समारोह ग्रहण समारोह का मंच तैयार था और वहां राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे.  

यह भी पढ़ें : Weather Update: पहाड़ घूमने जा रहे तो जाएं सावधान, बारिश मचा रही तबाही, बद्रीनाथ समेत ये रूट्स बंद

NCP नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में शपथ ली और एनडीए सरकार में शामिल हुए. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने उनको डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. अजित पवार के साथ छगन भुजबल, धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, धन्नी मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. 

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2023 Registration: कहीं आपका अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फेक तो नहीं, 365 श्रद्धालु ठगी के हुए शिकार, फटाफट ऐसे करें चेक

अजित पवार के साथ आए ये विधायक

छगन भुजबल 
दिलीप वलसे पाटिल 
हसन मुश्रीफ
अनिल पाटिल 
किरण लहमाटे 
निलेश लंके
धनंजय मुंडे 
रामराजे निंबालकर 
दौलत दरोडा 
मकरंद पाटिल 
अनुल बेणके 
सुनिल टिंगरे 
अमोल मिटकरी 
अदिति तटकरे 
अमोल कोल्हे 
शेखर निकम 
निलय नाईक

Chagan Bhujbal CM Eknath Shinde Sharad pawar Ajit Pawar rajabhavan mumbai politics
      
Advertisment