महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महायुति ने MVA को दी मात, बीजेपी ने दर्ज की बड़ी जीत; PM मोदी का भी आया रिएक्शन

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. महायुति को भारी बहुमत, पीएम मोदी का भी इसपर रिएक्शन आया.

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. महायुति को भारी बहुमत, पीएम मोदी का भी इसपर रिएक्शन आया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Maharashtra Nikay Chunav result

एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार

Maharashtra Nikay Chunav: महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए खुद को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी की इस जीत को ऐतिहासिक बताया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि लोगों ने एक बार फिर बीजेपी और महायुति पर भरोसा जताया है.

Advertisment

कितने पदों पर मिली जीत

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार रात 11 बजे तक हुई मतगणना में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया. बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन ने नगर परिषद अध्यक्ष के कुल 207 पदों पर जीत हासिल की. इसके मुकाबले कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन को केवल 44 पदों से संतोष करना पड़ा.

क्या कहते हैं आंकड़े

आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी ने अकेले नगर परिषद अध्यक्ष के 117 पदों पर जीत दर्ज की है. शिवसेना को 53 और एनसीपी को 37 पद मिले. वहीं कांग्रेस 28 सीटों पर सिमट गई. एनसीपी (एसपी) को सात और शिवसेना (यूबीटी) को नौ पदों पर जीत मिली. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पांच सीटों पर सफलता हासिल की.

क्यों नांदेड की लोहा नगर परिषद रही चर्चित

इस चुनाव में नांदेड जिले की लोहा नगर परिषद सबसे ज्यादा चर्चा में रही. यहां बीजेपी ने एक ही परिवार से छह उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. स्थानीय नेता गजानन सूर्यवंशी के प्रभाव के भरोसे बीजेपी ने यह दांव खेला, लेकिन सभी छह उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. यहां अजित पवार की एनसीपी के प्रत्याशी शरद पवार ने जीत दर्ज कर बीजेपी की रणनीति को झटका दिया.

पीएम मोदी का भी आया रिएक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए उन्होंने राज्य की जनता का धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि यह जनकेंद्रित विकास के उनके दृष्टिकोण में जनता के विश्वास को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने जमीनी स्तर पर मेहनत करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की भी सराहना की.

यह भी पढ़ें: महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र नगर निगम पर नियंत्रण हासिल कर ली, एमवीए का प्रदर्शन निराशाजनक रहा

maharashtra MVA सरकार Maharashtra Elections Mahayuti
Advertisment