घोषित आंकड़ों के मुताबिक कुल 288 सीटों में से 218 सीटों पर महायुती समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
Maharashtra Local Body Election 2025: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना पूरी हो चुकी है और नतीजों ने राज्य की राजनीति की तस्वीर साफ कर दी है. नगर परिषद और नगर पंचायत के सभी 288 निकायों के परिणाम सामने आ चुके हैं. इन नतीजों में सत्तारूढ़ महायुती गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तरफा बढ़त बना ली है. रिजल्ट से पहले ही बीजेपी तीन सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी.
समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की
नतीजे यह बताने के लिए काफी है कि शहरी और अर्धशहरी इलाकों में जनता का रुझान किस तरफ है. घोषित आंकड़ों के मुताबिक कुल 288 सीटों में से 218 सीटों पर महायुती समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. यह जीत केवल आंकड़ों ही की नहीं बल्कि भरोसे की जीत मानी जा रही है. पार्टीवार प्रदर्शन की बात करें तो बीजेपी ने 127 सीटें जीतकर खुद को गठबंधन की सबसे मजबूत और निर्णायक ताकत के रूप में साबित किया है.
पवार गुट ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है
शिवसेना शिंद गुट ने 54 सीटें और एनसीपी अजीत पवार गुट ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है. यह साफ संकेत है कि शहरी वोटर स्थिर सरकार और स्पष्ट नेतृत्व के साथ खड़ा दिख रहा है. दूसरी ओर विपक्षी महा विकास अघाड़ी के लिए यह नतीजे किसी बड़े झटके से कम नहीं है. कांग्रेस को 31 सीटें मिली लेकिन यह आंकड़ा उम्मीद से काफी कम रहा. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को केवल नौ सीटों पर संतोष करना पड़ा. वहीं एनसीपी शरद पवार गुट को महज सात सीटें ही मिल सकी. कुल मिलाकर एमबीए के खाते में सिर्फ 47 सीटें आई. यह प्रदर्शन स्थानीय स्तर पर संगठन की कमजोरी और आपसी तालमेल की कमी को उजागर करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us